नई दिल्ली।
नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को ₹610 करोड़ मूल्य के अतिरिक्त ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। इन प्रमुख ऑर्डरों में संचार उपकरण, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, थर्मल इमेजर्स, जैमर, स्पेयर पार्ट्स एवं संबंधित सेवाएं शामिल हैं। इन नए ऑर्डरों से बीईएल की ऑर्डर बुक और सुदृढ़ हुई है तथा यह देश की रक्षा एवं सुरक्षा आवश्यकताओं को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
