मिस यूनिवर्स दुनिया के सबसे बड़े और प्रभावशाली ब्यूटी पेजेंट में से एक है। हर साल आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से कंटेस्टेंट भाग लेती हैं। मिस यूनिवर्स एक ऐसा माध्यम रहा है, जो महिला सशक्तिकरण के विचार को पूरी तरह से सपोर्ट करता और उसे आगे बढ़ाता नजर आया है।हालांकि, पिछले कुछ समय में पेजेंट्स पर एक टिपिकल बॉडी टाइप को प्रमोट करने का भी आरोप लगा है, लेकिन इस बार की बात कुछ अलग है। मिस नेपाल जेन गैरेट इस टिपिकल क्राइटेरिया से ठीक उलट हैं। उन्होंने जब अपनी कर्वी बॉडी में स्विमसूट राउंड के दौरान जलवा बिखेरा, तो लोग उनके दीवाने हो गए।
कट्स ने जोड़ा ऊम्फ फैक्टर
स्विमसूट राउंड में जेन ने रुबिन सिंगर का डिजाइन किया स्विमसूट पहना था। शाइनी फिनिश के स्ट्रेचेबल क्लोद्स से तैयार वन पीस में प्लंजिंग नेकलाइन और बैक पर कट-आउट डिजाइन था। ये दोनों मिलकर लुक में ऊम्फ फैक्टर ऐड कर रहे थे।
https://www.instagram.com/p/CzsNiKUPUvU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
बॉडी पॉजिटिविटी का मेसेज
इस बोल्ड कट के स्विमसूट को मिस नेपाल जेन गैरेट ने एकदम बिंदास तरीके से पहना और कॉन्फिडेंस के साथ रैंप पर कैरी किया।मिस यूनिवर्स के प्रिलिमनेरी कॉम्पिटिशन राउंड में कर्वी बॉडी की मालकिन इस बाला ने इस तरह से अपने हुस्न का जलवा बिखेरा कि जिसने उन्हें देखा, वो उनका दीवाना हो गया। रैंप वॉक के दौरान जेन काफी स्ट्रॉन्ग बॉडी पॉजिटिविटी का मेसेज देती लगीं।
क्या कहा लोगों ने
जेन की तारीफ में लोगों ने कई कॉमेंट्स किए। किसी ने लिखा ‘रियल साइज ब्यूटी की ये असली परिभाषा है…’, वहीं एक ने लिखा ‘ब्यूटी, पावर, कॉन्फिडेंस, मेसेज… लव दिस क्वीन’।एक शख्स ने अपने कॉमेंट में जेन को नीचे घसीटने की कोशिश करते लोगों को टारगेट करते हुए भी अपनी भावनाएं जाहिर कीं ‘अब मुझे समझ आया कि क्यों कई लोग इन्हें नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि ये महिला बेहद शक्तिशाली है’।
हार्मोनल इशू से गुजरीं गैरेट
गैरेट का फिगर अनहेल्दी हेबिट्स के कारण नहीं बल्कि हार्मोनल समस्याओं के कारण बढ़ा। यही वजह है कि उन्होंने मेंटल हेल्थ और पीसीओएस को लेकर जागरूकता फैलाने को अपना मकसद बनाया। बता दें कि, जेन एक बिजनसवुमन और नर्स भी हैं।