प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, मर्डर करने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने गड्ढे में छिपाई लाश

बैतूल,

मध्य प्रदेश के बैतूल में शनिवार को गड्ढे में युवक की लाश मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लड़की के पिता को हिरासत में लिया है और फरार दो भाई की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दरअसल, गंज थाना इलाके में लोहिया वार्ड निवासी के रहने वाला 28 साल के अजय मौर्य उर्फ सोनू 4 दिन से लापता था. परिजन ने 16 नवंबर को गंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अजय की तलाश की जा रही थी. इस दौरान 17 नवंबर को कुम्हारटेक गांव के पास उसकी बाइक मिली. इससे पुलिस को संदेह हुआ कि अजय इसी इलाके में है और इस इलाके में उसकी तलाश शुरू कर दी गई.

पुलिस पूछताछ में लड़की के पिता ने बताया सच
इसी बीच पुलिस को जांच में पता चला कि अजय की किसी लड़की से संबंध थे. इसके बाद पुलिस ने लड़की के दोनों भाई को लापता पाए. फिर पुलिस ने संदेह होने पर लड़की के पिता से पूछताछ की. इस दौरान पिता ने पुलिस को सब सच बता दिया. फिर पुलिस ने कुम्हार टेक की पहाड़ी से वन विभाग के पौधे लगाने के लिए किए गड्ढे से अजय की लाश मिल गई.

मामले में एसपी ने कही ये बात
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि 16 नवंबर को गंज थाने में अजय मौर्य की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. 17 नवंबर को उसकी बाइक कुम्हारटेक गांव में मिली. जांच में पता चला है कि लड़की से प्रेम-प्रसंग था. इसको लेकर चाकू से गला काटकर हत्या की गई है. लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया है. दो भाई फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है

About bheldn

Check Also

इंदौर: आर्मी अफसरों से लूट-बलात्कार के सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, रात में म्यूजिक की आवाज सुनकर पहुंचे थे पिकनिक स्पॉट

इंदौर , मध्य प्रदेश के महू के पास सेना के दो अधिकारियों पर हमला करने …