ग्वालियर में बस स्टैंड से सरेआम लड़की को उठा ले गए दो बदमाश, नहीं मिला है कोई सुराग, वीडियो आया

ग्वालियर

आचार संहिता के बीच बदमाशों ने ग्वालियर में पुलिस को चुनौती है। दिनदहाड़े बस स्टैंड से एक लड़की को दो बदमाश उठाकर ले गए हैं। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। घटना झांसी रोड बस स्टैंड की है। अपह्रत लड़की भिंड की रहने वाली है। परिजनों ने झांसी रोड थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।

बताया जा रहा है कि बस में सवार लड़की अपने परिजनों के साथ सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे झांसी रोड बस स्टैंड पर उतरी थी। वह भिंड जिले के असवरा थाना क्षेत्र के बरहा गांव की रहने वाली है। वह सेवढ़ा कॉलेज में पढ़ाई करती है। परिजन बस से सामान उतार रहे थे, इस दौरान लड़की पास के पेट्रोल पंप पर टॉयलेट करने गई। तभी बदमाश वहां आ धमके।

बाइक सवार बदमाशों में से एक लड़की को उठाकर ले आया और बाइक से लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दोनों आरोपी अज्ञात बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की पड़ताल में जुट गई है। अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

प्रेम प्रसंग का है मामला
मामले को लेकर ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इसके पूर्व भी प्रेम प्रसंग के चलते गांव का ही एक लड़का भिंड में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है। उक्त मामलों को खंगाल जा रहा है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा।

About bheldn

Check Also

गद्दारों का चौराहे पर एनकाउंटर हो…’ गोगामेड़ी हत्याकांड पर भड़के चंबल के डकैत रहे मलखान सिंह

ग्वालियर , राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को बदमाशों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी …