एक ही एग्जिट पोल में बड़ा खेला, क्या बीजेपी और कांग्रेस दोनों जीतेंगी, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। इन राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। तब तक राज्य के कांग्रेस और BJP नेताओं की बेचैनी और दिल की धड़कनें बढ़ी हुई रहेंगी। तमाम ग्राउंड रिपोर्ट्स में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कड़े मुकाबले की बात कही गई है। दोनों राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने सर्वे का हवाला देकर दोनों राज्यों में जीत का दावा कर रही हैं।

एग्जिट पोल से गहराया सस्पेंस
इसी क्रम में एक दिलचस्प वाकया हुआ। एक ही एजेंसी के नाम पर एक ही राज्य का नंबर कांग्रेस के पास अलग है, जिसमें वह जीत रही है और BJP के पास अलग नंबर है, जिसमें वह जीत रही है। दोनों पार्टियां उसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की तैयारी भी कर रही हैं।

शिवराज और कमलनाथ के घर हाजिरी लगा रहे कैंडिडेट
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता और पार्टी की ओर से सीएम उम्मीदवार कमलनाथ के यहां संभावित विधायक हाजिरी लगा रहे हैं तो शिवराज सिंह चौहान के भी करीबी विधायक प्रत्याशी उनके संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि अगर BJP मध्य प्रदेश जीती तो शिवराज सिंह चौहान ही सीएम होंगे।

‘जन की बात’ के एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस को लगभग बराबर सीट
एमपी चुनाव को लेकर जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस का पलड़ा कुछ भारी दिख रहा है। जन की बात में बीजेपी 100 से 123 और कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिलती दिख रही है। वहीं, अन्य को छह सीटें मिल रही हैं। इस एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों की सीटों में खास अंतर नजर नहीं आ रहा। ऐसे में सवाल ये कि क्या एमपी में मुकाबला कांटे का रहने वाला है। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now

Latest Stories