छिंदवाड़ा,
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तहसीलदार भावना मलगान की बेटी पलक ने ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. उसकी उम्र महज 19 साल थी. घटना रात साढ़े 8 बजे की है. सूचना मिलते ही सौसर पुलिस गुजड़खेड़ी रेलवे ट्रैक पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार भावना मलगान जब अपने घर पहुंचीं और उनको बेटी पलक नहीं दिखी तो वो आसपास तलाश करने लगीं. जब बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने टेलीफोन पर पुलिस को सूचना दी. उसके बाद रेल ट्रैक पर एक लड़की का शव पाया गया जिसकी पहचान तहसीलदार की बेटी पलट के रूप में हुई.
तहसीलदार भावना की एक बेटी और एक बड़ा बेटा साथ में रह रहे थे. भावना के पति की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है. घटना के दिन भावना की बेटी घर पर अकेली थी. रिपोर्ट के मुताबिक तहसीलदार भावना जब शाम को घर पहुंची तो बेटी पलक घर से गायब थी. बता दें कि तहसीलदार भावना मलगाम बालाघाट की रहने वाली हैं.
हत्या या आत्महत्या ?
सौसर एसडीओपी धर्मवीर नागर ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर किसी लड़की की कटी हुई लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रेलवे ट्रैक के पास पटरियों के बीच में पलक का धड़ मिला जबकि उसकी कटी हुई गर्दन पटरी के किनारे पड़ी हुई थी.
एसडीओपी ने बताया कि लड़की की पहचान हुई तो वो सौसर में पदस्थ तहसीलदार भावना मलगाम की बेटी निकली. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी. अधिकारी ने कहा कि बातचीत के दौरान तहसीलदार ने बताया कि वो ड्यूटी से वासस घर पहुंचीं थीं, बेटी घर में दिखाई नहीं दे रही थी. आसपास भी नहीं मिलने पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, यह आत्महत्या है या हत्या ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है.