बीजेपी की लहर के बाद भी मध्‍य प्रदेश के दिग्‍गजों की करारी हार, नरोत्‍तम पिछड़े, कुलस्‍ते से लेकर कमल पटेल तक हारे

भोपाल:

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। प्रदेश की करीब 164 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई है। वहीं, पार्टी की लहर के बावजूद कई दिग्‍ग्‍ज नेता चुनाव हारे हैं। इनमें फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते, कमल पटेल, माया सिंह और सिंधिया की करीबी इमरती देवी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं, नरोत्‍तम मिश्रा चुनाव की दतिया क्षेत्र में री काउंटिंग की खबर सामने आई है।

फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते और माया सिंह भी हारीं
मंडला जिले की निवास विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्‍याशी केंद्रीय मंत्री फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते को हार का सामना करना पड़ा है। कुलस्‍ते को कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े चुनाव हरा दिया है। बीजेपी के आदिवासी नेता कुलस्ते करीब 10 हजार वोटों से चुनाव हारे हैं।

सिंधिया की मामी भी हारीं चुनाव
ग्‍वालियर के सिंधिया घराने को भी इस विधानसभा चुनाव में तगड़ा झटका लगा है। ग्‍वालियर पूर्व से बीजेपी प्रत्‍याशी माया सिंह को कांग्रेस के डॉ सतीश सिकरवार ने चुनाव हराया है। वहीं इसे बीजेपी में सिंधिया के कद से भी जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि माया सिंह को हमेशा से ही महल के करीब माना गया है।

सांसद गणेश सिंह भी हारे चुनाव
सतना विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी और सांसद गणेश सिंह को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस के सिद्धार्थ डब्‍बू कुशवाहा ने करीब 404 वोटों से गणेश सिंह को चुनाव हराया है।

हरदा से कमल पटेल हारे
हरदा विधानसभा से बीजेपी प्रत्‍याशी व कृषि मंत्री कमल पटे को भी इस विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। पटेल को कांग्रेस के डॉ रामकिशोर डोंगरे ने 870 वोटों से हराया है।

नरोत्‍तम मिश्रा ने भी चौंकाया
बीजेपी के सीनियर नेता नरोत्‍तम मिश्रा को भी इस विधानसभा चुनाव में हार का सामने करना पड़ा। हालांकि दतिया में 13 राउंड की मतगणना के बाद री कांउटिंग की बात सामने आई है। यहां कांग्रेस के राजेंद्र भारती से नरोत्‍तम मिश्रा करीब 7 हजार वोटों से पीछे हैं।

सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती भी हारीं
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ा झटका लगा है। उनकी कट्टर समर्थक कही जाने वाली इमरती देवी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। इमरती देवी को उनके समधी सुरेश राजे ने 1825 वोटों से हराया है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now

Latest Stories