पांच साल के बच्चे के रूप में दिखेंगे रामलला, आ गई गर्भगृह के अंदर से पहली तस्वीर

राम लला की पहली तस्वीर सामने आ गई है। आपको बता दें कि 22 जनवरी को प्रभु राम की जिस मूर्ति की स्थापना होनी है उनकी झलक आ गई है। लेकिन अभी भक्तों को थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि जो तस्वीर अभी आई है उसमें भगवान का चेहरा और हाथ पीले वस्त्र यानी पीतांबर से ढका हुआ है और शरीर पर श्वेत यानी सफेद रंग के वस्त्र लिपटे हुए हैं। इस तस्वीर में भगवान के सामने निर्माण कार्य से जुड़े प्रभु भक्त और श्रमिक हाथ जोड़े भगवान का ध्यान कर रहे हैं। मूर्ति काले रंग की शालिग्राम पत्थर से निर्मित है और इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगराज ने तैयार किया है।

राम लला इस रूप में देंगे भक्तों को दर्शन
राम लाला की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उस मूर्ति की लंबाई 51 इंच है और इसका वजन 1.5 टन है। राम लला का मतलब भगवान राम का बल रूप है। इसलिए भगवान राम लाला की मूर्ति को उनके बाल रूप में बनाया गया है जिसमें भगवान राम को पांच साल के बच्चे के रूप में दिखाया गया है। भगवान के कोमल चरणों को पत्थर से बने कमल पर विराजमान दिखाया है। जब मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी तब भगवान कमल पर विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए दिखेंगे।

मूर्ति की स्थापना में लगें इतने घंटे
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम की मूर्ति की गर्भगृह के अंदर रखी गई है। जानकारी के अनुसार, इस मूर्ति को स्थापित करने के लिए कम से कम 4 घंटे के समय लगा है। इस मूर्ति को स्थापित करने के लिए पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार किया गया है। राज जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक्स पर ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि अयोध्या में जन्मभूमि स्थित राम मंदिर में गुरुवार के दिन 12.30 बजे राम मूर्ति का प्रवेश हुआ था। बता दें कि केंद्र सरकार ने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन के अवकाश का ऐलान किया है।

About bheldn

Check Also

सदगुरु और ईशा फाउंडेशन को लेकर बवाल! यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह के खिलाफ केस दर्ज, जानिए जयपुर कनेक्शन

जयपुर यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह के खिलाफ जयपुर के नाहरगढ़ थाने में एक केस दर्ज …