18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यराजभवन की चुप्पी से I.N.D.I.A. में बेचैनी, रांची एयरपोर्ट से वापस लौटे...

राजभवन की चुप्पी से I.N.D.I.A. में बेचैनी, रांची एयरपोर्ट से वापस लौटे जेएमएम-कांग्रेस विधायक, BJP में भी बढ़ी हलचल

Published on

रांची

झारखंड में नई सरकार गठन को लेकर अब तक राजभवन की चुप्पी के कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस विधायकों की चिंता बढ़ गई है। गठबंधन में शामिल सभी विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश की जा रही है। इसी कोशिश के तहत जेएमएम-कांग्रेस के करीब तीन दर्जन विधायक विशेष विमान से रांची से हैदराबाद के लिए एक साथ सर्किट हाउस के लिए एयरपोर्ट के लिए निकले। लेकिन खराब मौसम के कारण विशेष विमान के पायलट ने उड़ान भरने से इनकार किया। जिसके बाद सभी विधायक रांची एयरपोर्ट से वापस सर्किट हाउस लौट आए। वहीं 24 घंटे बीत जाने के बावजूद फैसला नहीं होने से जेएमएम-कांग्रेस नेताओं में बेचैनी का माहौल है।

बीजेपी की ओर से बुलाई विधायक दल की बैठक
इधर, बीजेपी की ओर से शुक्रवार को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत कुछ केंद्रीय नेताओं के भी मौजूद रहने की उम्मीद है। झारखंड में बढ़ी राजनीतिक हलचल के बीच गुरुवार को ही बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रांची पहुंचे। शुक्रवार को रांची में बीजेपी विधायकों की होने वाली बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात और सरकार को लेकर चर्चा होगी।

एनडीए में शामिल आजसू पार्टी की भी नजर
इस बीच एनडीए में शामिल प्रमुख घटक दल आजसू पार्टी की ओर से भी बदले हुए राजनीतिक हालात पर नजर रखी जा रही है। आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत के मुताबिक बदलते राजनीतिक हालात पर पार्टी की नजर है और पार्टी के अंदर इस पर मंथन चल रहा है। आजसू पार्टी के तीन विधायक है, जबकि बीजेपी के 26 विधायक है। इसके अलावा एनडीए को दो निर्दलीय विधायक सरयू राय और अमित यादव का भी समर्थन प्राप्त है।

हेमंत सोरेन को जेल में अपर डिवीजन का कमरा नंबर-1 मिला
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नया ठिकाना होटवार जेल के अपर डिवीजन के ब्लॉक बी में कमरा नंबर 1 है। हेमंत सोरेन को इसी कमरा में रखा गया है। हेमंत सोरेन के जेल पहुंचने के पहले ही जेल प्रशासन की ओर से पूरी तरह से साफ-सफाई के काम को पूरा कर लिया गया था। हेमंत सोरेन के पूर्व मुख्यमंत्री रहने के कारण जेल मैनुअल के तहत कई विशेष सुविधाएं भी मिलेगी, जो आम कैदियों को नहीं मिलती है।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...