15.6 C
London
Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedबजट से शेयर बाजार भी कंफ्यूज, 15-15 मिनट में बदली चाल, कभी...

बजट से शेयर बाजार भी कंफ्यूज, 15-15 मिनट में बदली चाल, कभी खुश-कभी लाल!

Published on

नई दिल्‍ली ,

बजट से शेयर बाजार भी कंफ्यूज दिखा , 15-15 मिनट में चाल बदलती रही , कभी खुश तो कभी लाल होता दिखाई दिया। आज शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला, लेकिन कुछ ही देर में शेयर बाजार में जोरदार गिरावट हुई. हालांकि थोड़ी देर बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी फिर से ग्रीन जोन में आ गया. यह सिलसिला कई बार चला. करीब 15-15 मिनट पर शेयर बाजार की चाल बदलती रही. बैंक निफ्टी, मिडकैप इंडेक्‍स और अन्‍य सेक्‍टर्स में भी यही सिलसिला जारी रहा.

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान बीएसई सेंसेक्‍स 11 बजे 72 हजार के ऊपर चला गया. निफ्टी ने भी 21,800 के आंकड़े को पार किया. हालांकि आज सेंसेक्‍स दिन के उच्‍च स्‍तर से 505 अंक गिरकर 71,645.30 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्‍स दिन के उच्‍च लेवल से 121 अंक गिरकर 21,697 पर बंद हुआ.

1,083 शेयरों में शानदार तेजी
BSE के टॉप 30 शेयरों में से 9 शेयरों में तेजी रही, जबकि 21 शेयरों में गिरावट रही. वहीं एनएसई के 1,083 शेयर उछाल पर बंद हुए. 1,349 स्‍टॉक्‍स गिरावट पर थे. 94 शेयर अनचेंज रहे. एनएसई के 250 स्‍टॉक 52 वीक के हाई पर, जबकि 8 शेयर 52वीक के लो पर थे. 128 शेयरों ने आज अपर सर्किट लगाया.

इन पांच स्टॉक्‍स में शानदार तेजी
-इनफिबीम एवेन्‍यू का शेयर ) आज तूफानी तेजी के साथ चढ़ा और 9.12 फीसदी उछलकर 38.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
-सरकारी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर में आज 5.33 फीसदी की तेजी के साथ 136.35 रुपये प्रति शेयर था.
-Pfizer के शेयर 6.21 फीसदी चढ़कर 4,591 रुपये प्रति शेयर पर थे.
-मारुति सुजुकी के शेयर में भी 4.48 फीसदी की उछाल आई और यह 10,651 रुपये पर था.
-गोदरेज कंज्‍यूमर के शेयर आज 8 फीसदी चढ़कर 1256.65 रुपये प्रति शेयर रहा.

इन शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट
लार्ज कैप स्‍टॉक जुबिलैंट फुटवर्क के शेयर आज 3.46 फीसदी गिरकर 501 रुपये प्रति शेयर पर थे. वोल्‍टास 4.10 फीसदी गिरकर 1048 रुपये प्रति शेयर पर था. ईस्‍कॉट शेयर आज 3.69 फीसदी गिरकर 2880 रुपये प्रति शेयर पर था. वहीं आईआरएफसी के शेयर में आज 3.40 फीसदी की गिरावट हुई. इंडिया सीमेंट के शेयर में 8 फीसदी की गिरावट और राइट्स के शेयर में 5.44 फीसदी की गिरावट हुई है.

Latest articles

More like this

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

बीएचईएल हरिद्वार में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम

भेल हरिद्वार ।(बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ)हरिद्वार, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक जीवन...