18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराज्य'हिन्दू वोटरों का ध्रुवीकरण करना चाहती है बीजेपी', मुख्तार के विधायक भतीजे...

‘हिन्दू वोटरों का ध्रुवीकरण करना चाहती है बीजेपी’, मुख्तार के विधायक भतीजे का सियासी हमला

Published on

गाजीपुर

समाजवादी पार्टी की ओर से 2 से 6 जनवरी के बीच पीडीए पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसको लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके तहत एसपी नेताओं ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा। इसी कार्यक्रम में मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे मन्नू अंसारी ने बीजेपी पर हिंदू वोटो के ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है। मन्नू के अनुसार भाजपा राम मंदिर निर्माण और यूनिफॉर्म सिविल कोड के जरिए हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है।

पीडीए पखवाड़ा के तहत मुहम्मदाबाद विधानसभा के उतरौली गांव में आयोजित जनपंचायत को विधायक शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी ने संबोधित किया।2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी के सबसे बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के बेटे शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी एसपी के सिम्बल पर विधायक बने है।

मन्नू पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। उन्हें 2022 के विधानसभा चुनावों में एसपी ने अपने सिम्बल पर मुहम्मदाबाद सीट से कैंडिडेट बनाया था। मन्नू ने सभा को सम्बोधित करते के केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार पर सियासी हमला बोला। मन्नू ने कहा कि बीजेपी सत्ता के नशे में अंधी हो गयी है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को भाजपा के मजहबी फितूर से बचने की हिदायत दिया।

मन्नू ने यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) कानून की चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव करीब आते ही भाजपा अपने साम्प्रदायिक एजेंडों पर बहस चलाने लगती है। लोकसभा चुनाव के पहले अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर और यूसीसी कानून लागू करने के बहाने बीजेपी हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण करने की कोशिश में है।

मन्नू ने यह भी कहा कि भाजपा की कट्टर साम्प्रदायिक सोच के चलते इस देश की सभ्यता,संस्कृति और विविधता में एकता की पहचान खतरे में पड़ गई है। बीजेपी इस देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को नष्ट करने पर तुली है। बीजेपी सरकार का सत्ता में बने रहना देश के लिए घातक है। लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त देकर सत्ता से बेदखल करना जरूरी है।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...