नई दिल्ली,
योगी सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे युवाओं को बड़ी सौगात दी है. यूपी सरकार वाराणसी में मेडिकल कॉलेज खोलेगी जिसके लिए 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज पेश किए अपने 8वें बजट की इसका ऐलान किया है. वाराणसी में मेडिकल कॉलेज खुलने से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को बड़ा फायदा होगा. खासकर पूर्वांचल जिले के मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी सौगात है.
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज (05 फरवरी 2024) को विधानसभा में 2024-25 का बजट पेश किया. 736437 करोड़ रुपये का यह बजट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है. 24 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं लाई गई हैं. लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही पेश किए गए इस बजट में सरकार हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है. योगी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति देने हेतु 220 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित किए हैं.
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की. वाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपये हैं. बता दें कि वाराणसी में पहले से बीएचयू आईएमएस है, जहां वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल व बिहार के लोग इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में दूसरे मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि अटल इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के लिए 400 करोड़ और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए 7350 करोड़ रुपये का बजट है. गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 2057 करोड़ 76 लाख का बजट है. लिंक एक्सप्रेस वे कि लिए 500 करोड़ की धनराशि मिलेगी. इसके अलावा 55 लाख लोगों को वृद्धा पेंशन दे रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार अब तक लगभग 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है. आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है. होमगार्ड स्वयंसेवकों की मृत्यु की दशा में उनके आश्रितों को 05 लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जाती है. दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत, होमगार्ड्स को 30 लाख रुपये की बीमा सुविधा प्रदान की गई है.