लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुसैनगंज स्थित रॉयल होटल विधायक आवास में बंदरों के उत्पात से माननीय परेशान हैं। आलम यह है कि बंदरों के डर से विधायकों के आवास के खिड़की-दरवाजे बंद रहते हैं। खिड़की की ग्रिल तक बदलवाई जा चुकी है। अपना दल के विधायक राम सिंह पटेल ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान बंदरों से होने वाली दिक्कत का मुद्दा उठाया। इस पर नगर विकास विभाग ने बंदर पकड़ने का जिम्मा वन विभाग के पास होने की बात कही।
रॉयल होटल विधायक आवास के फ्लैट नंबर 12 में रहने वाले विधायक राम सिंह पटेल ने विस सत्र में बताया कि आवास के आसपास दर्जनों की संख्या में बंदरों का जमावड़ा रहता है। मुलाकात करने आने वालों पर अक्सर बंदर झपट पड़ते हैं। इसे लेकर नगर निगम में कई बार शिकायत के बावजूद बंदर पकड़ने से इनकार कर दिया गया।
वन विभाग से करेंगे बात
विधायक ने बताया कि परिसर में रहने वाले तीस से अधिक अन्य विधायक भी परेशान हैं। खिड़की का दरवाजा खुला रह जाने पर बंदर अंदर घुसकर काफी नुकसान कर देते हैं। इतना ही नहीं कई लोगों पर हमला भी कर चुके हैं। विस में मुद्दा उठने के बाद नगर निगम की तरफ से वन विभाग से वार्ता की बात कही गई है।