4.6 C
London
Monday, January 26, 2026
Homeभोपालमैं झाबुआ लोकसभा चुनाव के लिए नहीं आया हूं, 370 पार सीटों...

मैं झाबुआ लोकसभा चुनाव के लिए नहीं आया हूं, 370 पार सीटों के लिए क्या बोले पीएम मोदी

Published on

झाबुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंच गए हैं। इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया है। इसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए वह झाबुआ पहुंचे हैं। नई सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आए हैं। झाबुआ पहुंचने के बाद पीएम मोदी को मंच पर सीएम मोहन यादव ने सम्मानित किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। इसके साथ ही रेलवे के कार्यों का लोकार्पण किया है। आदिवासी महाकुंभ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि मैं लोकसभा चुनाव के लिए नहीं आया हूं। मैं यहां की जनता को आभार करने आया हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल तक पैदल ही पहुंचे हैं। उन्होंने मंच से रेलवे के तमाम परियोजनाओं की शुरुआत की है। इस दौरान सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे हैं। सरकारी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में सवार होकर जनजातीय सम्मेलन में पहुंचे हैं। वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ है। पीएम मोदी भी अभिवादन करते हुए मंच की तरफ बढ़ रहे थे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ, उतना ही गुजरात से जुड़ा है। झाबुआ और गुजरात के लोग दिल आपस में जुड़े हुए हैं। गुजरात में रहने के दौरान यहां की परंपराओं से मुझे करीब से जुड़ने का मौका मिला था। इन दिनों इस इलाके में भगोरिया की तैयारियां चल रही होगी। पीएम मोदी ने लोगों को भगोरिया की शुभकामनाएं दी। मैंने भगोरिया से पहले आपकी चरणों में विकास योजनाओं को सुपुर्द किया है। मैंने पूरे एमपी के लिए हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया है। झाबुआ के किसान समृद्ध हो, इसके लिए आदर्श ग्राम विकास योजना की राशि जारी हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास का श्रेय यहां की जनता को जाता है। मेरी यात्रा को लेकर खूब चर्चा हो रही थी। कुछ लोग कह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ से लोकसभा चुनाव की शुरुआत करेंगे। लेकिन मैं लोकसभा चुनाव के लिए नहीं आया हूं। मैं बताना चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए नहीं आया हूं। मैं ईश्वर रूपी जनता का आभार करने आया हूं। विधानसभा चुनाव के नतीजों पहले ही बता चुके हैं कि आपका मूड क्या रहने वाला है। बीजेपी की सरकार के प्रति जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता संसद में बोलने लगे हैं चौबीस में 400 पार। पीएम ने मंच से नारे लगवाए हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार।

बीजेपी अकेले 370 से अधिक सीटें लाएगी
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 से अधिक सीटें लाएगी। उन्होंने कहा कि लाओगे कैसे। मैं आपको एक जड़ी बूटी देता हूं। आपको यहां से जाने के बाद एक ही काम करना है। पिछले तीन चुनाव में आपके यहां पोलिंग बूथ पर क्या परिणाम आया था। उसको देखना। साथ ही देखना कि किस पोलिंग बूथ में सबसे ज्यादा वोट मिले थे। फिर आप तय करना कि जिस बूथ पर ज्यादा वोट मिले थे, उस पर मेहनत कर 370 वोट अधिक लाना है।

24 में कांग्रेस का सफाया होगा
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 23 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी हुई है। 2024 के चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए आपका वोट नहीं, आपकी जान की अहमियत है। यही हममें और कांग्रेस में फर्क है। नीयत का ही फर्क है कि हमने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से विकासशील राज्य बना दिया है।पीएम मोदी ने कहा कि मैं एमपी के लिए 24 गुना अधिक राशि एमपी को दे रहा हूं। कांग्रेस के गड्ढे भरने के लिए हम पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता कहने लगे हैं कि हम मोदी के खिलाफ किस मुंह से वोट मांगने जाएं।

Latest articles

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी ली।

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय...

भारत ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

गुवाहाटी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रन का लक्ष्य महज...

कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड, राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा

नई दिल्ली। देश आज 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। कर्तव्य पथ...

इंदौर कमिश्नर सहित 21 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस के लिए गर्व का क्षण है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश...

More like this

इंदौर कमिश्नर सहित 21 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस के लिए गर्व का क्षण है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश...

रिटायर्ड बैंक अफसर से लाखों की साइबर ठगी

भोपाल।राजधानी में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी को अपने जाल में फंसाकर...

बीएचईएल टीआरएम डिवीजन के कर्मचारी अनिल दुबे सेवानिवृत्त, विधायक विश्वास सारंग ने दी शुभकामनाएं

भोपाल ।बीएचईएल टीआरएम डिवीजन में कार्यरत अनिल दुबे  की सेवाएं पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने...