5.8 C
London
Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्य'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है', तेजस्वी...

‘ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है’, तेजस्वी का साथ छोड़कर बाहुबली आनंद मोहन के बेटे ने लिखा पोस्ट

Published on

पटना,

बिहार में नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले आरजेडी विधायक और बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के पाला बदलकर एनडीए खेमे में आने के बाद उनका एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है.चेतन आनंद ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है.’ दरअसल बिहार में सरकार के बहुमत परीक्षण से ठीक एक दिन पहले रविवार की रात को चेतन आनंद को लेकर ही पटना में भारी बवाल हुआ था.

वहीं चेतन आनंद के पाला बदलने पर तेजस्वी यादव ने विधानसभा में उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपना छोटा भाई बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब चेतन आनंद को किसी ने टिकट नहीं दिया तब हमने टिकट देकर उन्हें चुनाव जितवाया, तेजस्वी ने कहा कि कुछ मजबूरियां रही होंगी जो मैं नहीं जानता हूं. वो हमेशा मेरे भाई रहेंगे.दरअसल आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस को शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है. इसके बाद पुलिस इसकी जांच करने तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच गई.

तेजस्वी यादव के घर दो बार पहुंची पुलिस
हालांकि पुलिस को वहां आरजेडी कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा और काफी हंगामा भी हुआ. इसके बाद चेतन आनंद ने पुलिस से कहा कि वो अपनी मर्जी से यहां हैं. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई थी. इसके बाद आधी रात बीतते-बीतते एक बार फिर पुलिस तेजस्वी आवास पर पहुंच गई. पुलिस जब देर रात दोबारा तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची तो आरजेडी विधायक चेतन आनंद वहां से निकल गए और अपने घर पहुंच गए हैं. इसके बाद चेतन आनंद ने सुबह नीतीश कुमार से मुलाकात की थी जिसके बाद वो एनडीए के खेमे में शामिल हो गए.

नीतीश ने किया था कानून में बदलाव
बता दें कि अभी कुछ महीने पहले ही आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालने के लिए नीतीश कुमार ने कानून में बदलाव किया था. उसी की मदद से आनंद मोहन डीएम हत्याकांड में जेल से बाहर आए थे. इसके बाद आनंद मोहन ने इसके लिए नीतीश कुमार का आभार जताया था.नीतीश कुमार को जहां इस फैसले के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरी तरफ आनंद मोहन से उनकी घनिष्ठता बढ़ गई थी. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार से रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए ही आनंद मोहन के बेटे ने पाला बदला है.

Latest articles

निगम के 5 सहायक यंत्री और 70 उप यंत्री बीएलओ के सहायक के रूप में करेंगे कार्य

भोपाल।नगर निगम के 5 सहायक यंत्री और 70 उपयंत्री बीएलओ के सहायक के रूप...

किसानों के अधिकारों की रक्षा को लेकर कांग्रेस का विधानसभा में प्रदर्शन

भोपाल।किसानों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस...

राजा भोज एयरपोर्ट फिर शामिल हुआ सर्वाधिक आवागमन वाले हवाई अड्डों में

भोपाल।राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट ने यात्रियों की संख्या में नया रिकॉर्ड बनाते हुए...

एम्स भोपाल में क्रायोफोलास्टी प्रक्रिया से कैंसर रोगी को मिली राहत

भोपाल।एम्स भोपाल के एनेस्थीसिया विभाग ने कैंसर पीड़ित एक रोगी को अत्याधुनिक क्रायोफोलास्टी प्रक्रिया...

More like this

यूपी में भीषण हादसा बस में लगी आग, 3 जिंदा जले, 24 यात्री घायल

बलरामपुर।उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक...

मप्र में हाईवे जाम , धार में आंदोलन जारी

धार ।  मध्यप्रदेश के 4 जिले बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा जिले के किसान...

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव ‘हर बच्चे के बस्ते में गीता हो’ — मुख्यमंत्री डॉ. यादव—उज्जैन में भव्य आयोजन, गीता के सार्वभौमिक ज्ञान से नई पीढ़ी...

उज्जैन ।उज्जैन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया।...