जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अस्पताल में एडमिट, भाई अफजाल ने CM योगी को किया फोन

लखनऊ,

यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को तबीयत बिगड़ने के बाद देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्तार के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने दावा किया कि जिला प्रशासन और जेल प्रशासन मुख्तार की हालत की जानकारी नहीं दे रहे हैं. अफजाल ने बताया कि उन्होंने मुख्तार के इलाज को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में भी फोन किया था.

अफजाल अंसारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि हमें मोहम्मदाबाद पुलिस स्टेशन से मैसेज मिला है, जिसमें बताया गया कि मुख्तार बीमार हैं और उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है. परिवार के सदस्यों को उनकी मदद के लिए आने को कहा गया है. गाजीपुर सांसद ने कहा, “मुख्तार के वकील को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. अब जब परिवार के लोग वहां पहुंचेंगे तभी उनकी हालत के बारे में कुछ पता चल पाएगा.”

अफजाल ने CM योगी को किया था फोन
अफजाल ने कहा कि के लिए बांदा रवाना होने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन किया था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात नहीं हो पाई क्योंकि वह इस समय गोरखपुर में हैं. उन्होंने कहा कि सीएम ऑफिस में इसलिए फोन किया था, “अगर बांदा मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जाती है तो मुख्तार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल या किसी अन्य बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जाए. अगर सरकार इलाज का खर्च नहीं उठाएगी तो परिवार ये खर्च उठाएगा.”

यूरिनल इंफेक्शन से परेशान है मुख्तार
सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार बीते तीन दिनों से यूरिनल इंफेक्शन से परेशान था. उसे रात में एक बजे मुख्तार अंसारी को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. डॉक्टर्स ने शुरुआती जांच के बाद सर्जरी रिकमेंड की थी, जिसके बाद मुख्तार को सर्जिकल इंटरवेंशन के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

जेल में स्लो पॉइजन देने का लगाया था आरोप
अफजाल अंसारी ने दावा किया कि 21 मार्च को बाराबंकी की एक अदालत में एक मामले की सुनवाई के दौरान मुख्तार के वकील ने याचिका दायर की थी, जिसमें कहा था कि उनके मुवक्किल को जेल में स्लो पॉइजन दिया गया था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है. बता दें कि मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी कई मामलों में सजा काट चुके हैं और फिलहाल यूपी की बांदा जेल में बंद हैं.

About bheldn

Check Also

डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर पर FIR, पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गाज़ियाबाद …