13.2 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराज्यबगावत नहीं, दोस्ताना लड़ाई... पप्पू यादव के फाइनल डिसीजन ने बढ़ाई लालू...

बगावत नहीं, दोस्ताना लड़ाई… पप्पू यादव के फाइनल डिसीजन ने बढ़ाई लालू की टेंशन, JDU को सीधा फायदा

Published on

पटना

बिहार के पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस सीट के सहयोगी पार्टी राजद के पास चले जाने के बाद शुक्रवार को बागी उम्मीदवार के रूप लड़ने की संभावना से इनकार किया। कांग्रेस से पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन राज्यसभा सदस्य हैं। उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा व्यक्त करते हुए ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के बीच कई निर्वाचन क्षेत्रों में दोस्ताना लड़ाई होने के संकेत दिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने और बिहार में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Trulli

लालू को टेंशन
पूर्व सांसद ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था और दावा किया था कि राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी ने उन्हें पूर्णिया से टिकट देने का आश्वासन दिया था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने ‘न’ में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने हाथों में कांग्रेस का झंडा पकड़ रखा है, इसे अपनी आखिरी सांस तक जाने नहीं दूंगा। मैं पूर्णिया में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए काम करूंगा और 26 अप्रैल को जब मतदान होगा तो इसका असर सबके सामने होगा। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल एक समान उद्देश्य के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। कई स्थानों पर वे एक-दूसरे से लड़ते दिख सकते हैं। वायनाड (केरल) में राहुल गांधी को डी राजा की पत्नी एवं भाकपा उम्मीदवार एनी राजा ने चुनौती दी है।

पप्पू यादव का फैसला
उन्होंने कहा कि पूर्णिया की लड़ाई में मेरी भूमिका क्या होगी, इसे परिभाषित करने का काम मैं पूरी तरह से अपने नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तथा एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ता हूं। पप्पू यादव पिछली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में विजयी हुए थे। उस समय वह राजद के टिकट पर मधेपुरा से जीते थे। उन्होंने 1990 के दशक में तीन बार (दो बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में) पूर्णिया का प्रतिनिधित्व किया। पिछले सप्ताह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा पूर्णिया से जदयू से पाला बदलकर आईं बीमा भारती को पार्टी का टिकट दिए जाने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पप्पू यादव को मधेपुरा या सुपौल से किस्मत आजमाने के लिए कहा जा सकता है। हालांकि ये तीनों सीट अब राजद के खाते में आ गई हैं। पप्पू यादव को खुद को बाहुबली कहलाना पसंद नहीं है। वह उत्तर पूर्वी बिहार के सीमांचल क्षेत्र के कई जिलों में लोकप्रिय माने जाते हैं।

पूर्णिया लोकसभा सीट
वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र कुमार कहते हैं कि पप्पू यादव के फाइनल फैसले ने लालू यादव की टेंशन बढ़ा दी है। ये पूरी तरह सच है। लालू यादव को भरोसा है कि सीमांचल की सीटें राजद के खाते में आएंगे। ओवैसी काम बिगाड़ते हैं। उसके बाद भी सीमांचल के लोगों पर लालू यादव को भरोसा है। सबसे बड़ी बात ये है कि जेडीयू के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा भी पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं। लालू को डर है कि यदि पप्पू यादव नहीं मानते हैं तो चुनाव में बीमा भारती और पप्पू यादव के बीच महागठबंधन के वोटर बंट जाएंगे। इस तरह जीत जेडीयू के उम्मीदवार की निश्चित हो जाएगी। धीरेंद्र कहते हैं कि आप पूर्णिया के जातिगत समीकरण को देखिए। यहां एमवाई समीकरण हावी है। कुल 22 लाख वोटर हैं। इसमें मुस्लिम सबसे ज्यादा 7 लाख है। यादव डेढ़ लाख हैं। अति पिछड़ा दो लाख हैं। बीमा भारती अति-पिछड़ा समाज से आती हैं। लालू यादव ने यही सोचकर दांव लगाया था कि यादव वोटर उनकी वजह से और अति-पिछड़ा बीमा भारती की वजह से सपोर्ट करेंगे और काम बन जाएंगे। लेकिन अब उन्हें पप्पू को संभालना मुश्किल हो रहा है।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...