Delhi: पत्नी और बेटी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, फिर फांसी लगाकर किया सुसाइड

नई दिल्ली,

राजधानी दिल्ली (Delhi) में सनसनीखेज केस सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद सुसाइड कर लिया. इस घटना की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली के निहाल विहार इलाके की है. यहां अजय नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रह रहा था. किसी बात को लेकर अजय ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी टीना और 7 साल की बेटी वर्षा की चाकू मारकर हत्या कर दी. पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद अजय ने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.

जब परिजनों ने लोगों ने देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद आत्महत्या क्यों की, पुलिस इसका पता लगा रही है. आज सुबह करीब 9 बजे पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.

 

About bheldn

Check Also

भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीन के साथ रिश्तों पर क्या कह दिया?

नई दिल्ली, भारत विरोधी रुख अपनाकर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू हाल …