बेंगलुरु:
रत्न एवं आभूषण की बात करें तो अभी तक इसमें मुंबई ही आगे रहा है। अब गुजरात के सूरत और कुछ अन्य शहर जेम एंड ज्वैलरी हब के रूप में उभर रहे हैं। अब इसका विस्तार दक्षिण भारतीय राज्य कनार्टक में भी होगा। कर्नाटक में ज्वैलरी पार्क बनाने के लिए जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल ने बेंगलुरु ज्वैलर्स एसोसिएशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। यह हस्ताक्षर बेंगलुरु में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो के दौरान हुआ है।
क्या है इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो
रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के तीव्र विकास और देश से जेम एंड ज्वैलरी के अधिक से अधिक निर्यात के लिए केंद्र सरकार ने जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (GJEPC) का गठन किया है। यह केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत काम करता है। इसी ने पांच से आठ अप्रैल, 2024 तक बेंगलुरु इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर (BIEEC), बेंगलुरु में इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो आईआईजेएस तृतीया’ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया है। आईआईजेएस तृतीया के साथ ही पहली बार इंडिया जेम एंड ज्वैलरी मशीनरी एक्सपो (IGJME) का आयोजन किया गया है। इसमें जिसमें डिजिटल टेक्नोलॉजी से संबंधित टूल्स और तकनीकों को दर्शाने वाली विश्व स्तरीय टैक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया है।
क्या है आईआईजेएस तृतीया का उद्देश्य
आईआईजेएस तृतीया का मुख्य उद्देश्य सोने के आभूषण संग्रह की विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन करना है, जो भारत केआभूषण उद्योग की समृद्ध विरासत और शिल्प कौशल को दर्शाता है। यह एक ऐसा असाधारण प्लेटफॉर्म है जो प्रसिद्ध आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं और उद्योग के पेशेवरों को एक छत के नीचे लाता है।
ब्रिलिएंट भारत के तहत छह शो
जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह के मुताबिक अगले छह भारतीय अंतरराष्ट्रीय आभूषण शो (IIJS) के लिए ‘ब्रिलिएंट भारत’ थीम को चुना है। ब्रिलिएंट भारत थीम का उद्देश्य देश की समृद्ध परंपराओं और सांस्कृतिक विविधता के साथ नई टेक्नोलॉजी को फिर से खोजना और उसका जश्न मनाना है, जिनकी सहायता से कुछ बेहतरीन और असाधारण कृतियां तैयार की जाती हैं। यह भारत की समृद्ध विरासत के जादू, हमारी शिल्प कौशल की सुंदरता और हमारे लोगों की गर्मजोशी को भी सामने लाने में मदद करता है।
आईआईजेएस तृतीया में कर्नाटक सरकार की भी रही उपस्थिति
इस आभूषण शो के उद्घाटन के दौरान प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आईआईजेएस तृतीया का ‘वैश्विक रत्न और आभूषण निर्यात के प्रवेश द्वार’ के रूप में स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह में कर्नाटक सरकार के उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. सेल्वाकुमार (IAS), भीमा ज्वेलरी के चेयरमैन बी गोविंदन, सी. कृष्णिया चेट्टी ग्रुप के एमडी और डायरेक्टर विनोद हयाग्रीव, जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह, ज्वैलर्स एसोसिएशन बेंगलुरु के प्रेसिडेंट चेतन कुमार मेहता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।