‘जो बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा…’, मुख्तार के बेटे का वो बयान, अखिलेश यादव को याद दिला रहे लोग

गाजीपुर:

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके निवास पर नेताओं का आने का सिलसिला जारी है। असदुद्दीन ओवैसी के बाद रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के निवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्तार अंसारी के परिजनों के साथ की तस्वीरों को अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर शेर के साथ पोस्ट किया।

अखिलेश यादव ने फोटो के साथ एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि वक़्त देता है दिलासा देकर हाथों में हाथ, यकीन रखो करेगा ऊपरवाला ही इंसाफ…उनके पोस्ट करते ही यूजर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का पुराना बयान याद दिलाने लगे। एक यूजर ने अब्बास अंसारी का पुराना वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अब्बास अंसारी कह रहे हैं कि जो बाप का नहीं हुआ, वो आपका क्या होगा। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश भैया ने नेता जी मुलायम सिंह यादव और चाचा अखिलेश यादव को पटखनी दी थी तो टीवी पर बहुबाली करके नारा चल रहा था। इसके बाद यूजर अखिलेश यादव और मुख्तार अंसारी बेटे के पुराने बयान निकाल-निकाल हमला बोलने लगे। एक यूजर ने लिखा वोट बैंक की राजनीति अखिलेश जी आपको यहां ले आई।

बीजेपी पर अखिलेश यादव ने जमकर बोला हमला
रविवार को अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कुछ हुआ है, वो सरकार के ऊपर सवाल खड़े करता है। इतनी बार वो विधायक चुने गए। जो व्यक्ति इतने वर्षों जेल रहा हो और उसके बाद भी जनता जिता रही हो तो इसका मतलब परिवार और उस व्यक्ति ने जनता का दुख दर्द बांटा है। लोकतंत्र में जो जनता का दुख-दर्द नहीं बांटता है, जनता उसके साथ नहीं खड़ी रहती है।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …