रोमांचक मैच में हारा पंजाब, शशांक सिंह-आशुतोष शर्मा ने फिर भी दिल जीत लिया

मुल्लांपुर:

पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए चमत्कारिक रनचेज करने वाली शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की जोड़ी इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वही मैजिक दिखाने से बाल-बाल बच गई। 183 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, लेकिन शशांक (25 गेंद में 46 रन नाबाद)-आशुतोष (15 गेंद में 33 रन नाबाद) मिलकर अनुभवी जयदेव उनादकट के खिलाफ 27 रन ही बना पाए और जीत महज दो रन दूर रह गई। पंजाब एक वक्त 15.3 ओवर में 114 रन पर अपने छह विकेट गंवा चुका था। हार का खतरा मंडरा रहा था, यहां से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने मिलकर सिर्फ 27 गेंदों पर 66 रन जोड़े। दोनों अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त पावर हिंटिंग दिखाई।

SRH के लिए नीतीश कुमार रेड्डी का अर्धशतकसनराइजर्स हैदराबाद ने युवा नीतिश कुमार रेड्डी की 37 गेंद में संयम से खेली गई 64 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पंजाब किंग्स के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 29 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले। हर्षल पटेल और सैम करन ने दो-दो विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा को एक विकेट मिला फिर भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में कामयाब रही। नीतीश ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्के जड़े। उनके अलावा अब्दुल समद ने 12 गेंद में 25 रन और ट्रेविस हेड ने 15 गेंद में 21 रन का योगदान दिया। जयदेव उनादकट ने पारी की अंतिम गेंद का सामना करते हुए छक्का जड़ा।

About bheldn

Check Also

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज बने DSP, तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने दिया तोहफा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से …