15.9 C
London
Thursday, November 13, 2025
Homeराज्यपंजाब: 20 गायों की मौत से हड़कंप, गुस्साए हिंदू संगठनों ने किया...

पंजाब: 20 गायों की मौत से हड़कंप, गुस्साए हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान

Published on

फगवाड़ा,

पंजाब के फगवाड़ा के एक गौशाला में 20 गायों की मौत हो गई और 28 बीमार हो गईं. इसकी खबर हिंदू संगठनों को लगी तो, वे विरोध प्रदर्शन करने लगे. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि गायों के चारे में ज़हर मिलाया गया था. मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने सोमवार को बंद का आह्वान भी किया है. हालांकि, एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि घटना के पीछे किसी दुर्भावनापूर्ण इरादे का संदेह नहीं है.

Trulli

पोस्टमार्टम के बाद ही लगेगा सही वजहों का पता
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और सभी एंगलों से मामले की जांच की जा रही है. फगवाड़ा की पुलिस अधीक्षक रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि रविवार रात यहां मेहलीगेट स्थित कृष्ण गौशाला में 20 गायों की मौत हो गई और 28 बीमार हो गईं. गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (GADVASU) के पशु चिकित्सकों का एक बोर्ड शवों का पोस्टमार्टम कर रहा है.

भट्टी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा. उन्होंने कहा कि हमें घटना के पीछे कोई दुर्भावनापूर्ण मकसद नहीं मिला है, लेकिन हम सभी एंगलों से मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे कोई शरारत तो नहीं है, यह पता लगाने के लिए गौशाला के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

बीमार गायों का पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है. गौशाला प्रबंधक सतनाम सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा) और 325 (किसी भी पशु को मारने, जहर देने या बेकार करने के लिए दंड) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विरोध में फगवाड़ा बंद
विभिन्न हिंदू संगठनों के आह्वान पर घटना के विरोध में फगवाड़ा में बंद रखा गया. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि गायों के चारे में जहर मिलाया गया था और घटना के पीछे के लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न बाजारों में विरोध मार्च निकाला. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सोम प्रकाश और विजय सांपला, आप सांसद राज कुमार चब्बेवाल और कुछ अन्य नेताओं ने गौशाला का दौरा भी किया.

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...