UP: बलरामपुर में दिखा रफ्तार का कहर, बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौके पर मौत

बलरामपुर,

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जरवा पुलिस थाना क्षेत्र में एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गई लोग जख्मी हो गए. बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने बताया कि सोनहटी गांव का एक परिवार बोलेरो से जा रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक पेड़ से टकरा गयी.

एसपी ने कहा कि मेराजुलनिशा (16) और गाड़ी चालक चंदन (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर और जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि अभी चार दिनों पहले ही एक अन्य सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

चार दिनों पहले भी हुआ था एक हादसा
दरअसल बहराइच-बलरामपुर नेशनल हाइवे पर एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई थी जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी. इस घटना को लेकर इलाके के सीओ बृज नंद राय ने बताया था कि दुर्घटना सोमवार रात रचोरा मोड़ के पास हुई.

सीओ ने कहा कि पीड़ित, विजय पाल (18), अंकित कुमार (22) और विष्णु पांडे एक मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, सभी मृतक चकवा गांव के निवासी थे. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

 

About bheldn

Check Also

69000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चार साल से कोर्ट कचहरियों में चक्कर लगा रहे 69000 …