यमुनानगर,
हरियाणा के यमुनानगर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपने दूधमुंहे बच्चे की ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी. 12 दिन बाद हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोमल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका पति बच्चे को अपना खून नहीं मान रहा था. इससे गुस्साए उसने अपने बच्चे का ब्लेड से गला काट दिया.
पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया. पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि गांव के एक बच्चे से ब्लेड मंगवाया था. फिर अपने अपने बच्चे को गोद में लिटाकर उसका गला रेता पर जब भी उसकी सांसे नहीं रुकी तो उसने जमीन पर पटक-पटकर बच्चे की हत्या की. फिर पुराने कपड़ो की गठरी में बांधकर रख दिया. बच्चे के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने कब्र खोदकर बच्चे को निकाला और मां को गिरफ्तार किया.
मां ने दूधमुंहे बच्चे की ब्लेड से गला काटकर हत्या की
बच्चे के पिता सुमित ने 3 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दी थी कि 1 अप्रैल की रात को वह अपनी पत्नी कोमल और एक महीने के बच्चे के साथ कमरे में सोया था बच्चा रात को कई बार जागा और दूध के लिए रोया उसने देखा की उसकी पत्नी बच्चे को दूध पिलाने के लिए जागी हुई है इसके बाद वह सो गया.
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया
सुबह जागा तो बच्चा बिस्तर पर नहीं था. पत्नी ने जब पूछा तो उसने कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया. पहले लगा कि कोई बिल्ली बच्चे को न उठा ले गई हो. इसलिए आस-पड़ोस की छतों पर बच्चे की तलाशा पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद घर में ही रखी एक पुराने कपड़ों की गठरी पर नजर गई तो उसे खोलकर देख तो सबके होश उड़ गए.