इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकियों को पाल रहा पाकिस्‍तान… तालिबानी विदेश मंत्री का शहबाज सरकार पर बड़ा हमला

काबुल:

अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है। तालिबानी नेता और अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार में विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने कहा पाकिस्तान की सरकार इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादियों को संरक्षण दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आईएसआईएस अफगानिस्तान में मौजूद नहीं है। तालिबानी विदेश मंत्री ने अफगान-कजाख अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के दौरान ये बातें कहीं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खराब होते रिश्ते के बीच तालिबान का ये आरोप काफी अहम है। आईएसआईएस की खुरासान शाखा ने अफगानिस्तान के अंदर कई हमलों को अंजाम दिया है और ये तालिबान को अपना दुश्मन नंबर 1 मानता है।

तीन पड़ोसी देशों पर लगाया आरोप
मुत्ताकी ने कहा, अफगानिस्तान के तीन पड़ोसी देशों ने इस्लामिक स्टेट को उभरने के लिए अनुकूल माहौल तैयार है। उन्होंने कहा, एक देश आतंकी उपलब्ध करातै है, दूसरी उन्हें ट्रेनिंग और फंडिंग के साथ प्रोपेगैंडा में मदद करता है। तीसरा देश इस्लामिक स्टेट को हमला करने में सहायता करता है। मुत्ताकी ने इस बात पर जोर दिया कि कुछ देश शुरू में चरमपंथी समूहों का समर्थन करते हैं लेकिन बाद में इसे वापस ले लेते हैं।

हालांकि, तालिबानी विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा पाकिस्तान की तरफ साफ है। अफगानिस्तान में हुए आईएसआईएस के हमलों में अधिकांश ताजिक मूल के और पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया है। बीते मार्च महीने में रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया था। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। बाद में रूसी अधिकारियों ने हमलावरों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें ताजिक मूल का बताया गया था। रूसी सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी में सामने आया था कि इस हमले से जुड़े एक शख्स ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते इस समय बेहद तनाव भरे दौर से गुजर रहे हैं। इस्लामाबाद का आरोप है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार टीटीपी के आतंकियों को शरण देती है जो पाकिस्तान में घुसकर सैन्य बलों को निशाना बनाते हैं। इसी आरोप में बीते महीने पाकिस्तानी वायु सेना ने अफगानिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक कर दी थी, जिसके बाद तालिबान ने पाकिस्तान को अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली थी। इसके साथ ही तालिबान सरकार के भारत से रिश्ते बढ़ाने को लेकर भी पाकिस्तान चिढ़ा हुआ है। तालिबान सरकार अफगानिस्तान का अधिकांश व्यापार पाकिस्तान के रास्ते न करके ईरान के चाबहार पोर्ट से कर रही है। चाबहार पोर्ट को भारत ने बनाया है, जो पाकिस्तान को खटक रहा है।

About bheldn

Check Also

AI ने नाम और फोटो का किया गलत इस्तेमाल, 18 साल पहले हो चुकी थी लड़की की हत्या, फैमिली ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्षेत्र जितनी तेजी से उभर रहा है, उतने ही भयंकर …