हैदराबाद:
विराट कोहली ने भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाते हुए ऑरेंज कैप पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली हो, लेकिन आईपीएल में उनकी सुस्त बल्लेबाजी समझ से परे हैं। 25 अप्रैल की रात विराट ने 51 रन बनाने के लिए 43 गेंदें खेल डाली। टी-20 फॉर्मेट में इतनी धीमी बल्लेबाजी के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। मैच में पावरप्ले के बाद खेली गई 25 गेंदों में विराट ने सिर्फ 19 रन ही बनाए। शुरुआती 32 रन बनाने के लिए उन्होंने 16 गेदों का इस्तेमाल किया तो अगली 27 गेदों में सिर्फ 19 रन ही बनाने में कामयाब हो पाए। अब ऐसे प्रदर्शन के बूते तो कम से कम वह टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह डिजर्व नहीं करते।