20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeकॉर्पोरेटअब शेयर बाजार पर बोले PM मोदी, 'जिस दिन चुनाव के नतीजे...

अब शेयर बाजार पर बोले PM मोदी, ‘जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे, थक जाएंगे…’

Published on

नई दिल्ली,

देश में लोकसभा चुनाव शुरू होने के बाद से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कभी बाजार सरपट भागता नजर आता है, तो पल में ये बिखरा दिखाई देता है. Stock Market में जारी उथल-पुथल के बीच बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव नतीजों के आने के बाद बाजार में जोरदार तेजी का अनुमान जाहिर किया था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि 4 जून को जब चुनाव नतीजे आ जाएगे, तो उसके बाद शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिलेगा.

‘शेयर ऑपरेट करने वाले थक जाएंगे…’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शेयर बाजार को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि देश में जारी लोकसभा चनावों के परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे और इन नतीजों के आने के बाद भारतीय शेयर बाजार अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘आप देखना कि चुनाव के नतीजे आने के बाद पूरे हफ्ते इस कदर ट्रेडिंग होगी कि उसे ऑपरेट करने (प्रोग्रामिंग) वाले थक जाएंगे.’ उन्होंने एक दशक का रिकॉर्ड सामने रखते हुए कहा कि बीते 10 सालों में बाजार ने 25,000 से 75,000 का सफर तय किया है.

Stock Market से इकोनॉमी को सपोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने टीवी चैनल को दिए इस इंटरव्यू में सरकारी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी की उम्मीद भी जाहिर की. प्रधानमंत्री के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर आजकल दौड़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स जितना अधिक शेयर बाजारों में निवेश करेंगो, उतना ही अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को मजबूत करने के लिए सबसे ज्यादा आर्थिक सुधार किए हैं और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने वाली आर्थिक नीतियां लागू की हैं. इसका असर भी साफ दिखाई दिया है.

रिस्क लेने की क्षमता होनी चाहिए..
मैं चाहता हूं कि नागरिकों में रिस्ट टेकिंग कैपेसिटी या जोखिम उठाने की क्षमता बढ़नी चाहिए. ऐसा सोचकर जीने से कोई बात नहीं बनती, कि क्या होगा और क्या करूंगा? पहले पीएसयू शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिलती थी, लेकिन आज ये उछाल मार रहे हैं. विपक्ष HAL को लेकर तमाम बातें करता था, लेकिन आज हालात इतने बदले हैं कि चौथी तिमाही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने रिकॉर्ड प्रॉफिट 4000 करोड़ रुपये दर्ज किया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा था?
Pm Modi से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच कहा था कि स्टॉक मार्केट में गिरावट या उतार-चढ़ाव को लोकसभा चुनावों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. इसके पीछे उन्होंने तमाम तरह की अफवाहों को कारण बताया था. इसके साथ ही गृह मंत्री ने भी कहा था कि 4 जून 2024 के बाद स्टॉक मार्केट में तेजी आने वाली है.

अमित शाह ने बाजार में तेजी का अनुमान लगाते हुए इसके पीछे की वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा था कि जब भी देश में स्थिर सरकार आती है, तो बाजार में उछाल आता है और हमारी सीटें 400 के पार जाने वाली हैं, फिर मोदी सरकार आएगी और साथ ही मार्केट में तेजी भी देखने को मिलेगा. हमेशा ऐसा ही हुआ है.

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...