8.7 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeराज्यबीजेपी को अहंकारी-घमंडी बताने वाले बयान का सपा ने किया समर्थन, RSS...

बीजेपी को अहंकारी-घमंडी बताने वाले बयान का सपा ने किया समर्थन, RSS ने क्यों किया इतना बड़ा विरोध?

Published on

लखनऊ

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इंडिया गठबंधन के दल एक ओर जहां जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एनडीए की सहयोगी दल समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी बीच आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने बिना नाम लिए बीजेपी पर जोरदार हमला बोल दिया है। साथ ही इंडिया गठबंधन को भी आड़े हाथों लिया है। इंद्रेश कुमार ने सत्तारूढ़ बीजेपी को अहंकारी और इंडिया गठबंधन को राम विरोधी बताया है। वहीं आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर राजनीति भी गरमा गई है। सपा ने बीजेपी को अहंकारी और घमंडी बताने वाले इंद्रेश कुमार के बयान का समर्थन किया है।

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि बीजेपी सरकार में इतना घमंड और अहंकार आ गया था कि अग्निवीर जैसी योजना लेकर आ गए। इसको लेकर कहा कि हम इसको वापस नहीं लेंगे और समीक्षा भी नहीं करेंगे। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा भी दिया था, लेकिन जनता ने बीजेपी के इस अहंकार और घमंड को कम करने का काम किया है। इतना ही नहीं बीजेपी को बहुमत से दूर करने का भी काम किया है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी दो बैखशी के सहारे सरकार चला रही है।

RSS से मेल नहीं खाती विचारधारा
फखरुल हसन चांद ने कहा कि जहां तक इंद्रेश कुमार के बयान का सवाल है, सपा की विचारधारा आरएसएस से भले ही मेल नहीं खाती है, भले ही हम उनकी विचारधारा से सहमत न रहते हो, लेकिन लोकतंत्र में विचारों की लड़ाई है। अगर इंद्रेश कुमार इस बात को कह रहे है कि बीजेपी में अहंकार और घमंड आ गया था तो वो बात बिल्कुल सही है कि भारतीय जनता पार्टी में अहंकार और घमंड आ गया था। इसी अहंकार और घमंड को जनता ने कम करने का काम किया है।

आरएसएस पर सवाल
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि RSS को कौन गंभीरता से लेता है। पीएम नरेंद्र मोदी खुद तो गंभीरता से लेते नहीं, तो हम क्यों लें। उन्होंने कहा कि जब बोलने का समय था, तब बोला होता तो सब गंभीरता से लेते। तब वे (RSS) चुप रहे। सत्ता के मजे उन्होंने भी लिए। हर जिले हर गलियारे में RSS के कार्यालय बन रहे थे।

श्रीराम ने एनडीए को रोका
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर इंद्रेश कुमार ने कहा कि जिस पार्टी ने राम की भक्ति की, लेकिन उसमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया था। उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया, लेकिन जो उसको पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दिया। उन्होंने कहा कि अहंकार करने वालों का परिणाम यह रहा कि उस पार्टी को 241 सीटों पर रोक दिया। जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भी शक्ति नहीं दी। सब मिलकर भी नंबर वन नहीं बने और नंबर दो पर ही रह गए, उन सबको 234 सीट पर रोक दिया। इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है। सत्य है और बड़ा आनंददायक है।

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...