20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराष्ट्रीयमाफ कर दो, अब नहीं करूंगी... आंखों में आंसू भरकर बोली 'कुंवारी...

माफ कर दो, अब नहीं करूंगी… आंखों में आंसू भरकर बोली ‘कुंवारी बेगम’, थाने में हो गया ऐसा हाल

Published on

नई दिल्ली:

मासूम सा चेहरा, हाथों में नामी इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग की डिग्री और पढ़ा-लिखा नौकरी वाला परिवार…। कोई सोच भी नहीं सकता कि शिखा मैत्रेय के इस चेहरे के पीछे इतना घिनौना रूप छिपा है। दिल्ली से पढ़ी हुई शिखा, यूट्यूब पर चैनल बनाकर लोगों को महिलाओं और नवजात शिशुओं के साथ यौन शोषण के तरीके बताती थी। महज कुछ दिनों के भीतर ही उसने अपने चैनल पर एक-दो नहीं, बल्कि इस तरह के 115 वीडियो अपलोड कर डाले। शिखा का इरादा था कि उसके ये गंदे वीडियो देखकर चैनल पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ जाए। फॉलोवर्स तो नहीं बढ़े, लेकिन उसके कुकर्मों की वजह से अब उसकी मुश्किलें जरूर बढ़ गई हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए शिखा के वीडियो को लेकर एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने कौशांबी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, सोशल मीडिया पर भी 900 से ज्यादा लोगों ने कमेंट करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद पुलिस ने शिखा को गाजियाबाद के इंद्रगढ़ी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शिखा के ऊपर पोक्सो एक्ट, आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया है। इन धाराओं में उसे सात साल तक के लिए जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है।

मुझसे गलती हो गई…
गुरुवार को जब पुलिस शिखा मैत्रेय को गिरफ्तार कर कौशांबी थाने लाई, तो वो फफक-फफककर रोने लगी। शिखा पुलिसवालों के सामने गुहार लगा रही थी। उसके शब्द थे, ‘मुझसे गलती हो गई। बस इस बार माफ कर दो, अब कभी ऐसी हरकत नहीं करूंगी।’ इंदिरापुरम के एसीपी रितेश त्रिपाठी के मुताबिक, शिखा ने कुछ साल पहले ही अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। पहले उसका यूट्यूब चैनल उसी के नाम पर था, जिसे बाद में बदलकर उसने कुंवारी बेगम कर लिया। यहां उसके फॉलोवर्स की संख्या 2000 से ऊपर थी।

भनक लगते ही शिखा ने मिटा दिए सबूत
बुधवार को जैसे ही सोशल मीडिया पर नवजात बच्चों के साथ यौन शोषण के लिए उकसाने वाला उसका वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने उसके खिलाफ कमेंट करने शुरू कर दिए। वहीं, कौशांबी थाने में शिखा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी गई। इसकी भनक लगते ही शिखा ने सबसे पहले अपने सभी आपत्तिजनक वीडियो की सेटिंग पब्लिक से प्राइवेट की और बाद में इन्हें डिलीट कर दिया। यहां तक कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भी इनएक्टिव कर दिए। हालांकि, तब तक पुलिस उसे ट्रेस कर चुकी थी और कुछ ही घंटों बाद शिखा सलाखों के पीछे पहुंच गई।

काला चश्मा लगाकर बनाती थी वीडियो
पुलिस ने शिखा को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से कुछ सामान भी बरामद किया है। इनमें उसका मोबाइल, एक लैपटॉप, फाइबर की शीट, माउस, कीवर्ड और वो दो काले चश्मे शामिल हैं, जिन्हें पहनकर शिखा वीडियो बनाती थी। पुलिस ने ये सारा सामान फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया है। उसका वायरल वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर मौजदू है और पुलिस उसे स्थाई तौर पर हटवाने के लिए कोशिश कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि इस मामले में उसके माता-पिता से भी पूछताछ हो सकती है।

पढ़े-लिखे परिवार से है शिखा मैत्रेय
शिखा मैत्रेय ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग से कोर्स किया है। वहीं, उसके पास एक अच्छी खासी नौकरी भी थी। बताया जा रहा है कि वो दिल्ली की एक नामी कंपनी में एग्जीक्यूटिव के पद पर थी। गाजियाबाद के इंद्रगढ़ी इलाके में रहने वाली शिखा की मां गुरुग्राम की एक कंपनी में इंजीनियर हैं, वहीं उसके पिता टीचर हैं। उसकी एक छोटी बहन भी है, जो 12वीं की पढ़ाई कर रही है।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट में खुलासा

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट...