9.6 C
London
Thursday, October 30, 2025
Homeखेलइंग्लैंड ने रोका वेस्टइंडीज का विजयरथ, साल्ट-बेयरस्टो के दम पर हासिल की...

इंग्लैंड ने रोका वेस्टइंडीज का विजयरथ, साल्ट-बेयरस्टो के दम पर हासिल की तूफानी जीत

Published on

ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया),

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 की जंग जारी है. 20 जून (गुरुवार) को ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 181 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज का लगातार 8 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला थम गया.

बेयस्टो-साल्ट ने की तूफानी बल्लेबाजी
इंग्लैंड की जीत के हीरो फिल साल्ट और जॉनी बेयरस्टो रहे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 44 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की साझेदारी करके वेस्टइंडीज के हाथों से मैच छीन लिया. साल्ट ने 47 गेंदों पर 87* रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं बेयरस्टो ने 26 गेंदों पर 48* रनों की पारी खेली. बेयरस्टो ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान जोस बटलर ने भी 25 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज ने एक-एक विकेट झटका.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 180 रन बनाए. जॉनसन चार्ल्स ने 34 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं कप्तान रोवमैन पॉवेल ने तूफानी बैटिंग करते हुए महज 17 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल रहे. निकोलस पूरन (36 रन, 4 चौके & 1 सिक्स) और शेरफेन रदरफोर्ड (28* रन, 2 छक्के & 1 चौका) ने भी उपयोगी योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया.

बीच मैच में इंजर्ड हुआ ये खिलाड़ी
मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही, जब ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पांचवें ओवर तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिये थे. किंग को सैम करन की गेंद बाजू में लगी और चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान से जाना पड़ा. शानदार फॉर्म में चल रहे पूरन इसके बाद क्रीज पर आए और उन्होंने चार्ल्स के साथ पावरप्ले में 54 रनों तक स्कोर पहुंचाया. पूरन ने आठवें ओवर में मार्क वुड को छक्का लगाया लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की.

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी जीत (विकेट द्वारा)
10 विकेट बनाम भारत, एडिलेड, 2022 एसएफ
8 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021
8 विकेट बनाम बांग्लादेश, अबू धाबी, 2021
8 विकेट बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड, 2024
8 विकेट बनाम वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट, 2024

एक टीम के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के (टी20)
32- फिल साल्ट बनाम वेस्टइंडीज
26- इयोन मॉर्गन बनाम न्यूजीलैंड
25- जोस बटलर बनाम ऑस्ट्रेलिया
24- जोस बटलर बनाम साउथ अफ्रीका

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टी20 में सर्वाधिक रन
478- फिल साल्ट (9 पारी)
423- एलेक्स हेल्स (13 पारी)
422- क्रिस गेल (14 पारी)
420- निकोलस पूरन (15 पारी)
390- जोस बटलर (16 पारी)

T20 WC में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
116*- एलेक्स हेल्स बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014
101*- जोस बटलर बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2021
99*- ल्यूक राइट बनाम अफगानिस्तान, कोलंबो, 2012
87*- फिल साल्ट बनाम वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट, 2024
86*- एलेक्स हेल्स बनाम भारत, एडिलेड, 2022

टी20 में वेस्टइंडीज की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक
8: 2024
7: 2012-2013
5: 2017
4: 2015-2016

Latest articles

Pancreatic Cancer Causes: पैंक्रियाटिक कैंसर कैसे होता है? डॉक्टर ने बताए 5 सबसे आम शुरुआती लक्षण, इन्हें न करें अनदेखा!

Pancreatic Cancer Causes: गुर्दे के पास छोटी आँत (Small Intestine) के नज़दीक स्थित पैंक्रियास...

Elon Musk का भारत के लिए बड़ा प्लान: स्टारलिंक लाएगा सैटेलाइट इंटरनेट! कब होगी लॉन्चिंग और क्या होंगे ‘देसी’ फायदे?

टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह एलन मस्क (Elon Musk) भारत के इंटरनेट यूज़र्स को...

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

More like this

टीम इंडिया में चयन न होने पर सरफराज खान ने तोड़ी चुप्पी! दिया सिर्फ एक शब्द का जवाब, खिलाड़ियों ने भी किया सपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर लगातार नजरअंदाज किए जा रहे युवा...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजीपर्थ। भारत...