रांची,
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को मार-मार कर संथाल परगना से भगाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर हिन्दू समुदाय मुसलमानों से परेशान होकर भी बीजेपी के लिए वोट कर रहे हैं तो उनके लिए नमो भवन बनवाएंगे.
निशिकांत दुबे ने कहा, ‘लोकसभा क्षेत्र में जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी को 60 फ़ीसदी से ज्यादा मत मिले वहां पर 50 लाख से 1 करोड़ की लागत से नमो भवन बनेंगे. वैसे बूथ जहां पर मुस्लिम द्वारा हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता है और वहां भारतीय जनता पार्टी लीड करती है वहां भी नमो भवन बनेंगे. विपक्ष कह रहा है कि हम पक्षपात कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस यह 75 साल में कई बार कर चुकी है.’
यह संविधान के खिलाफ नहीं- दुबे
दुबे ने कहा कि यह घोषणा कोई संविधान के विपरीत नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदू मुसलमान से प्रताड़ित होकर भी अगर कोई भाजपा को वोट देता है तो वहां उन्हें विशेष सुविधा नमो भवन के जरिए जरूर देंगे और बांग्लादेशी घुसपैठियों को मार-मार कर संथाल परगना से भगाएंगे.
झारखंड का मिथिलांचल कहे जाने वाले गोड्डा सीट से निशिकांत दुबे ने लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनाव जीता है. निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के प्रदीप यादव को 101813 मतों से शिकस्त दी थी.
बीजेपी को संथाल परगना से मिली 1 सीट
आपको बता दें कि संथाल परगना प्रमंडल झारखण्ड राज्य के पांच प्रमंडलों में से एक है जिसमें 6 जिले- गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल हैं. इसका प्रशासनिक मुख्यालय दुमका में है.
इसमें तीन लोकसभा और 18 विधानसभा सीटें आती हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने यहां से तीन में से दो सीटें जीती थी तो वहीं इस बार यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 2 सीटों (राजमहल और दुमका) पर कब्जा कर लिया जबकि बीजेपी केवल गोड्डा सीट ही जीत सकी.