लालू के बेटे शिव साधना में लीन, तेज प्रताप की भक्ति का अनोखा वीडियो आया सामने

पटना:

कभी होठों पर बांसुरी। कभी, सिर पर मोर पंख और पीली धोती पहनकर गो सेवा करते दिखते हैं, तेज प्रताप यादव। कभी, जिम में पसीना बहाते दिखते हैं। अगले पल कृष्ण अवतार में दिखते हैं। मन किया तो महादेव भी बन जाते हैं। तेज प्रताप की भक्ति के अनेक रूप हैं। तेज प्रताप यादव चर्चा में बने रहते हैं। कभी साइकिल चलाते हैं। कभी चिड़ियों को उड़ा देते हैं। कभी जानवरों से प्रेम करते हैं। कभी मंच पर बांसुरी और शंख बजाते हैं। इसी क्रम में उनके वीडियो बनते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद करते हैं। ताजा मामला तेज प्रताप की शिव भक्ति से जुड़ा है। तेज प्रताप यादव शिवलिंग से लिपट कर दुग्धाभिषेक करवा रहे हैं। शिवलिंग को उन्होंने कस कर पकड़ रखा है। मंदिर के पुजारी लगातार शिवलिंग और तेज प्रताप को गन्ने के रस और भांग के अलावा दूध से अभिषेक करते नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप बिल्कुल शांत भाव से भक्ति में लीन होकर शिवलिंग से लिपटे हुए हैं।

तेज प्रताप का वीडियो वायरल
तेज प्रताप यादव ने वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। उसके साथ ही लिखा है कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं। महादेव को गले लगाना अपने आप में सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना है। अराजकता के बीच शांति खोजना ही महादेव को पाना है। उसके साथ ही उन्होंने यादव अखिलेश और राहुल गांधी को टैग किया है। उनकी इस पोस्ट को पांच हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 654 लोगों ने खबर लिखे जाने तक दोबारा पोस्ट किया है। 360 लोगों ने कमेंट किया है। तेज प्रताप के वीडियो पर राजा बाबू ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये तो कोई बीजेपी का नेता भी रीक्रिएट नहीं कर सकता! नेक्स्ट लेवल तेजू भैया। उसके अलावा कई लोगों ने तेज प्रताप यादव को सबसे बड़ा शिव भक्त करार दिया है। उसके बाद एक बीजेपी से जुड़े हुए शख्स ने लिखा है कि हर हर महादेव तेजू भैया, थोड़ा अब ज्ञानवापी में महादेव जी का भव्य मंदिर बने इस पर भी कुछ बोल दीजिए।

शिव भक्ति में लीन तेज प्रताप
तेज प्रताप के इस वीडियो में कलश से कई बार दुग्धाभिषेक किया गया है। पार्श्व से हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है। तेज प्रताप पूरी तरह शिवलिंग से लिपटे हुए हैं। महादेव से लिपट कर तेज प्रताप भगवान शिव की अर्चना और वंदना में करते दिख रहे हैं। अभिषेक पूरा होने के बाद तेज प्रताप यादव पुजारी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। उसके बाद शिवलिंग को प्रणाम करते हैं। इस भक्तिभाव वाले वीडियो पर लोगों के कई प्रकार के रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें आरजेडी के हिंदू विरोधी बोल बोलने वाले नेताओं को समझाने की अपील की है। तेज प्रताप को अनोखा शख्स करार दिया है। ये वीडियो किस मंदिर का है। कब ये पूजा हुई है। इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चर्चा में रहते हैं तेज प्रताप
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। बिहार सरकार में पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे तेज प्रताप यादव अपने कार्यकाल में भी काफी चर्चित रहे। हालांकि, उनके कार्यकाल में चिड़ियाघर में गिराई गई मिट्टी को लेकर बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने घोटाले का आरोप लगाया था। तेज प्रताप का कार्यकाल विवादों में भी रहा था। वे बीजेपी के एक नेता को विधानसभा में अकेले में मिलने की बात कह कर भी चर्चा में आए थे। उसके अलावा मथुरा और वृंदावन का चक्कर लगाते रहने वाले तेज प्रताप हमेशा कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं कि उनकी चर्चा होते रहती है। वन मंत्री रहते हुए उन्होंने सड़क पर घूमकर चिड़िया बेचने वालों पर रोक लगाई थी। उसके अलावा कई बार उन्होंने पक्षियों को पिंजरे से उड़ा दिया था।

About bheldn

Check Also

‘जीत के बाद आपको भी जलेबी भेज देंगे’, सीएम नायब सैनी पर दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार

नई दिल्ली, रोहतक से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सिंह …