UP BJP: भाजपा नेता बोले- लोकसभा चुनाव में हम सपा से नहीं अपनों से लड़ रहे थे

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी के नेताओं की नाराजगी और दर्द रह-रहकर सामने आ रहा है। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में यमुनापार के अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग से बूथों पर अपना काम नहीं किया। वह यह कहने से भी नहीं चूके कि हम लोग समाजवादी पार्टी से नहीं अपनों से ही चुनाव लड़ रहे थे। बीजेपी के नेताओं और पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है।

इलाहाबाद की लोकसभा सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह ने लगभग 59 हजार वोटों के अंतर से बीजेपी के उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी को हराया है। उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड, मणिपुर, पुडुचेरी, बिहार, और महाराष्ट्र तक में बीजेपी और एनडीए के भीतर विरोधी सुर सामने आ रहे हैं।पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी नेताओं की अंतरकलह सामने आई थी।

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एससी, एसटी और ओबीसी के अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलने और उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा उठाया था। बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में फिर से सरकार बनाने के बाद राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई और राष्ट्रीय नेतृत्व का फोकस भी इस राज्य पर ही था। बीजेपी के पूरी ताकत झोंकने और पूरब से लेकर पश्चिम तक सहयोगियों को जोड़कर चुनाव मैदान में उतरने के बाद भी पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

यूपी में 29 सीटों का हुआ नुकसान

राज्य 2019 में मिली सीटें गंवाई सीटें
उत्तर प्रदेश 62 29
महाराष्ट्र 23 14
पश्चिम बंगाल 18 6
राजस्थान 25 11
बिहार 17 5
कर्नाटक 25 8
हरियाणा 10 5

केंद्र के सात, यूपी के दो मंत्री हारे चुनाव
उत्तर प्रदेश के नतीजे बीजेपी के लिए बेहद खराब रहे हैं। इसका पता इससे चलता है कि यहां पार्टी के सात केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के दो मंत्रियों को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

चुनाव हारने वाले केंद्रीय मंत्री

लोकसभा सीट हारे हुए पूर्व मंत्री का नाम हार का अंतर
अमेठी स्मृति ईरानी 1.67 लाख
चंदौली महेंद्र नाथ पांडे 21,565
मुजफ्फरनगर संजीव बालियान 24,672
लखीमपुर खीरी अजय मिश्रा टेनी 34,329
फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति 33,199
जालौन (एससी) भानु प्रताप सिंह वर्मा 53,898
मोहनलालगंज (एससी) कौशल किशोर 70,292

यूपी सरकार के मंत्री हारे

लोकसभा सीट हारे हुए पूर्व मंत्री का नाम हार का अंतर
मैनपुरी डिंपल यादव  2.21 लाख
रायबरेली दिनेश प्रताप सिंह 3.90 लाख

मोदी और राजनाथ की जीत का अंतर घटा
हालात इतने खराब रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जीत का अंतर भी 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी गिर गया।

लोकसभा सीट उम्मीदवार का नाम 2019 में जीत का अंतर 2024 में जीत का अंतर
वाराणसी नरेंद्र मोदी 4.79 लाख 1.52 लाख
लखनऊ राजनाथ सिंह 3.47 लाख 1.3 लाख

यूपी में इन जगहों पर भी सामने आई लड़ाई
पश्चिम उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट पर हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और पूर्व विधायक संगीत सोम के बीच जुबानी जंग हुई। सलेमपुर सीट से चुनाव हारे रविंद्र कुशवाहा ने राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और सहयोगी दल सुभाषपा के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधा था। झारखंड की दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी रहीं सीता सोरेन ने अपनी हार के लिए पार्टी संगठन के नेताओं को खुलकर जिम्मेदार ठहराया था।

 

About bheldn

Check Also

डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर पर FIR, पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गाज़ियाबाद …