‘दुनिया बदलते हुए भारत को देखकर अचंभित है…’, मॉस्को में भारतीय समुदाय के बीच बोले PM मोदी

नई दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिनों के दौरे पर हैं. वह सोमवार को मॉस्को पहुंचे थे जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनका भव्य स्वागत किया था. मंगलवार को पीएम मोदी मॉस्को में भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे. यहां वह रूस में बसे भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज यहां अकेले नहीं आया हूं बल्कि अपने साथ देश की मिट्टी की महक लेकर आया हूं. मैं 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं. आज नौ जुलाई है, इस दिन की खास बात ये है कि मैंने इसी दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस तरह से मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए हुए एक महीना हो गया है.

इस सरकार में 3 का अंक छाया हुआ है
उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने शपथ ली थी कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा. इस सरकार में 3 का अंक छाया हुआ है. हमें तीन गुनी रफ्तार से काम करना है. हमारा लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनाना है. हमारा लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना है. देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है. गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाना है.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया हिंदुस्तान का टैलेंट देख अचंभित है. देश के विकास की रफ्तार से आज दुनिया हैरान है. दुनिया कहती है कि भारत बदल रहा है. आज भारत में लाखों स्टार्टअप है. आज का भारत जो ठान लेता है, पूरा करता है.

भारत डिजिटल ट्रांजैक्शन का सबसे बड़ा मॉडल
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 140 करोड़ नागरिकों के सामर्थ्य पर भरोसा करता है. विश्वभर में फैले हुए भारतीयों के सामर्थ्य पर भरोसा करता है, गर्व करता है. इस वजह से भारत बदल रहा है. 140 करोड़ देशवासियों ने करके दिखाया है. भारत को अपने सामर्थ्य पर भरोसा है. भारत डिजिटल ट्रांजैक्शन का सबसे बड़ा मॉडल है. आज हिंदुस्तान मेहनत कर रहा है. विदेशों में रहने वाले भारतीय आज भारत पर गर्व करते हैं. देशवासियों ने विकसित भारतीयों का संकल्प लिया है. सामर्थ्य पर भरोसे की वजह से भारत बदला है. दुनिया भारत का नवनिर्माण देख रही है.

About bheldn

Check Also

राजस्थान : जेठ ने किया बहू के साथ रेप, विरोध करने पर जेठानी और सास ने भी की बर्बरता

टोंक , राजस्थान के टोंक जिले से एक शादीशुदा महिला के साथ रेप का मामला …