CM भजनलाल और डिप्टी CM दिया कुमारी दोनों जयपुर से निर्वाचित, जानिए राजधानी को बजट में क्या मिला

जयपुर

प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बुधवार 10 जुलाई को अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया है। इस बजट में हर वर्ग को और हर क्षेत्र को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास के नए मॉडल का रोडमैप तैयार किया गया है। जयपुर शहर को भी काफी सौगातें इस बजट में दी गई है। कुछ दिनों पहले जयपुर शहर में तीन नए फ्लाईओवर तैयार करने के निर्देश जेडीए को दिए गए थे। बजट पेश करने के दौरान फ्लाईओवर, आरयूबी और एलिवेटेड रोड की घोषणाएं की गई है। जयपुर की कई सड़कों के नवीनीकरण की भी घोषणाएं की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी दोनों का निर्वाचन क्षेत्र जयपुर शहर ही है। सीएम भजनलाल सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं जबकि दिया कुमारी विद्याधर नगर क्षेत्र से विधायक हैं। इन दोनों के क्षेत्र में 165 करोड़ रुपए की सड़कें बनाए जाने का ऐलान किया गया है। आइये जानते हैं बजट में जयपुर को क्या क्या दिया गया।

1. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र में 90 करोड़ रुपए सड़क निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। सांगानेर और मानसरोवर क्षेत्र में इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उधर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्वाचन क्षेत्र विद्याधर नगर में 75 करोड़ रुपए के सड़क निर्माण के कार्य किए जाने की घोषणाएं की गई है।

2. जयपुर शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किए जाने का ऐलान किया गया है। जिस तरह से दिल्ली में प्रधानमंत्री ई-बसें चलाई जा रही है। उसी तर्ज पर जयपुर में भी ई-बसें चलाए जाने की घोषणा की गई है। जयपुर के आमेर, जयगढ़ और नाहरगढ़ किलों पर रोप वे बनाए जाने का भी ऐलान किया गया है।

3. खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्टेट ऑफ दि आर्ट अल्ट्रा फिटनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा। यानी रिंग रोड के आसपास नई रिंग रोड बिछाई जाएगी।

4. कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निर्वाचन क्षेत्र झोटवाड़ा के जनक मार्ग से शुरू होकर खातीपुरा मोड से क्वींस रोड होते हुए पुरानी चुंगी अंडरपास बनाते हुए झारखंड मोड से सिरसी रोड स्थित गौतम मार्ग तक एलीवेटेड रोड बनाने की घोषणा की गई है। साथ ही सिरसी रोड पर राणा कुम्भा मार्ग से होते हुए सिरसी मोड तक भी एलिवेटेड रोड बनाए जाने का ऐलान किया गया है।

5. जयपुर के मुरलीपुरा क्षेत्र में नाड़ी का फाटक पर फोर लेन का रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने का ऐलान किया गया है। साथ ही जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर और सालीग्रामपुरा फाटक पर भी रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। सीतावाली फाटक से बेनाड़ फाटक के बीच रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जाएगा।

6. जयपुर में अम्बेडकर सर्किल से ओटीएस चौराहा और ओटीएस से जवाहर सर्किल तक एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार की जाएगी। सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक और कलेक्ट्री सर्किल से राजमहल चौराहे तक भी एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर बनाई जाएगी।

7. डिप्टी सीएम दिया कुमारी के निर्वाचन क्षेत्र विद्याधर नगर एरिया में 70 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज लाइनें बिछाए जाने का ऐलान भी किया गया है।

8. जयपुर के सवाई मानसिंह ट्रोमा सेंटर में मरीजों की भीड़ को देखते हुए जगतपुरा स्थित आरयूएचएस में भी ट्रोमा सेंटर बनाया जाएगा।

9. जयपुर शहर में ट्रैफिक का दबाव काफी बढ गया है लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की संख्या सीमित है। ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए 1500 नए ट्रैफिक वार्डन यानी पुलिस वोलियंटर्स नियुक्त किए जाएंगे। ये लोग ट्रैफिक के दबाव वाले क्षेत्र में सेवाएं देंगे।

10. जयपुर शहर के परकोटे और हैरिटेज क्षेत्र की इमारतों के संरक्षण के लिए 100 करोड़ रुपए का प्लान बनाकर काम शुरू करवाया जाएगा। आमेर में एक बार फिर लाइड एंड साउंड शो शुरू किए जाने का भी ऐलान किया गया है।

11. जयपुर एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त रहने वाले एयरपोर्ट में से एक है। फिलहाल यहां की कैपेसिटी 50 लाख यात्री प्रतिवर्ष है। अब इसे बढाकर 70 लाख करना प्रस्तावित है। यहां एक नया टर्मिनल भी बनाया जाएगा।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …