17.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeभोपालमध्य प्रदेश: महिला और दो बच्चों की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर...

मध्य प्रदेश: महिला और दो बच्चों की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली पति की लाश

Published on

सतना ,

मध्य प्रदेश के सतना शहर में बुधवार को एक महिला और उसके दो नाबालिग बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में मृत पाए गए, जबकि उसके पति का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला और बच्चों की हत्या की गई है. इन मौतों के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस हर संभावित एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. महिला और उसके बच्चों के शव उनके किराए के घर में पाए गए हैं, जबकि उसका पति नजीराबाद में रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया.

एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान राकेश चौधरी (35), उनकी पत्नी संगीता (32) और उनके 6 और 8 साल के दो बेटों के रूप में हुई है. सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इन मौतों के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बताते चलें कि इसी साल मार्च में सतना जिले में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. एक पारिवारिक समारोह में म्यूजिक बंद करने और नाचने से रोकने पर एक व्यक्ति ने अपने भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. कोठी थाना क्षेत्र के मौहार गांव में हुई हत्या की इस वारदात में पुलिस ने आरोपी राजकुमार कोल (30) को गिरफ्तार कर लिया था.

कोठी थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया था कि राजकुमार कोल के भाई राकेश (35) ने अपने घर पर एक समारोह आयोजित किया था, जिसके दौरान साउंड सिस्टम पर म्यूजिक बजाया जा रहा था. इस दौरान राकेश ने आकर साउंड बंद करा दिया. इससे आगबबूला होकर राजकुमार ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...