राजस्थान में एक साथ होंगे पंचायत चुनाव, दिया कुमारी के बजट ऐलान की जानिए 15 मोटी-मोटी बड़ी बातें

जयपुर

भजनलाल सरकार की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को पहला पूर्ण कालिक बजट पेश किया। बजट पेश करते समय विपक्ष ने काफी हंगामा किया। बजट को लेकर वित्त मंत्री का दावा है कि इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। बजट को सभी वर्गों को साधते हुए तैयार किया गया है। इस दौरान वित्त मंत्री ने करीब 2 घंटे 50 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा। वित्तमंत्री के अनुसार महिला सशक्तिकरण, कृषि, चिकित्सा, रोजगार, शिक्षा समेत कई विषयों को लेकर इस बजट में केंद्रित किया है। इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि भजनलाल सरकार के पहले बजट में क्या 15 महत्वपूर्ण घोषणाएं रही।

शिक्षा, चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण समेत कई विषयों पर केंद्रित रहा बजट
वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से पेश किए गए बजट में दावा किया गया कि बजट में महिलाओं, बेरोजगारों, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा समेत तमाम वर्गों का ध्यान रखते हुए बजट बनाया गया है। किसानों को बड़ी राहत देते हुए 5 लाख लोगों को ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की गई। इस दौरान ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसको लेकर सरकार गोवर्धन परियोजना की शुरुआत करेगी। वहीं शिक्षा को लेकर भी वित्त मंत्री ने प्रदेश में 20 आईटीआई कॉलेज खोलने की भी घोषणा की। इसी तरह सरकार ने नई नौकरियां, राज्य में ट्रॉमा हॉस्पिटल और महिला सशक्तिकरण को लेकर लखपति दीदी योजना और महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराने समेत कई महत्वपूर्ण घोषणा की हैं।

राजस्थान में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की थीम पर काम शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ लागू करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री का उद्देश्य एक साथ सभी चुनाव हो, इससे समय के साथ देश के धन की बचत हो। इसी को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भी इस थीम पर पीएम मोदी के इस लक्ष्य को पूरा करने की शुरुआत की। अब राजस्थान में ‘वन स्टेट वन पंचायत राज चुनाव’ की घोषणा की है। इसके तहत अब राजस्थान में पंचायत राज के चुनाव एक साथ होंगे। इनमें जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के चुनाव शामिल होंगे।

भजनलाल सरकार के बजट की 15 महत्वपूर्ण घोषणाएं
1. राजस्थान में भी पंचायत चुनाव के लिए ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ का फार्मूला लागू।
2. प्रदेश में यातायात को लेकर 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान
3. जयपुर में भी बनेगा राजस्थान मंडपम।
4. प्रदेश में युवाओं के लिए पांच साल में चार लाख भर्तियां निकालने का ऐलान
5. युवाओं को आगे बढाने के लिए चयनित स्टार्टअप्स को 10 करोड़ तक की फंडिंग करने का ऐलान किया।
6. आमजन को राहत देते हुए CNG/PNG पर वैट दर 14.5% से कम करके 10% किए जाने की घोषणा
7. राजस्थान में भी काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्याम कॉरिडोर बनेगा।
8. सरकार की नई पहल में अब घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 5 के बजाय 10 हजार रुपए का मिलेगा इनाम।
9. 8वीं, 10वीं और 12वीं स्कूली छात्रों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट-इंटरनेट
10. सरकार ने दिव्यांगजनों को 2000 फ्री स्कूटी देने का ऐलान किया।
11. महिला के लिए 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का ऐलान
12. स्वतंत्रता सेनानियों को भी दी बड़ी सौगात, 50 की बजाय 60 हजार मासिक पेंशन देने का ऐलान।
13. ऑनलाइन गेमिंग, ई-कॉमर्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म आदि के लिए नवीन इंटीग्रेटेड प्रणाली विकसित की जाएगी।
14. आमजन को स्टाम्प ड्यूटी की मांग के प्रकरणों में ब्याज एवं पेनल्टी की शत प्रतिशत छूट दी जाएगी।
15. किसानों को बड़ी राहत देते हुए 1,45,000 कृषि कनेक्शन देने की घोषणा

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …