महाराष्ट्र: MLC चुनाव में NDA के सभी 9 उम्मीदवार जीते, क्रॉस वोटिंग से इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका

नई दिल्ली

महाराष्ट्र में हुए MLC चुनाव में NDA के 8 उम्मीदवार जीत गए हैं, माना जा रहा है कि 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग भी की है। इसी वजह से माना जा रहा है कि 11 में से एनडीए के 8 उम्मीदवार जीत गए हैं, कांग्रेस का सिर्फ एक उम्मीदवार जीता है। अब समझने वाली बात यह है कि 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार उतार दिए गए थे, इसी वजह से यह चुनाव दिलचस्प बना था।

एनडीए दिखा एकजुट
अब चुनावी नतीजे बताते हैं कि एनडीए को जबरदस्त फायदा हुआ है, वही इंडिया गठबंधन को उतना ही बड़ा झटका झेलना पड़ा है। इस चुनाव में बीजेपी ने 9 प्रत्याशी उतारे थे, वही इंडिया गठबंधन की तरफ से 3 उम्मीदवार खड़े थे। अब माना जा रहा है कि पवार गुट एक तरफ अजित गुट के वोटों में कोई सेंधमारी नहीं कर पाया तो वही उद्धव गुट से भी शिंदे गुट को कोई नुकसान नहीं हुआ।

कौन-कौन जीता?
इस चुनाव में बीजेपी के अमित गोरखे, पंकजा मुंडे, परिणय फुके, योगेश टिलेकर, सदाभाऊ खोत ने 26 वोटों से आसान जीत दर्ज की है। एनडीए के ही साथी एनसीपी (अजित पवार) गुट से राजेश विटेकर और शिवाजीराव गरजे ने एकतरफा जीत हासिल की। शिवसेना शिंदे की बात करें तो वहां भी भावना गवली, कृपाल तुमाने ने जीत दर्ज कर ली है। इसी तरह उद्धव गुट से मिलिंद नार्वेकर ने अपनी सीट निकाली है और कांग्रेस की प्रज्ञा सातव ने भी जीत हासिल की है।

सीएम शिंदे ने क्या बोला?
अब इस अप्रत्याशित जीत पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महा युक्ति के रूप में हमने जो गणित लगाया था, वो बिल्कुल सटीक बैठा। हमने यह सुनिश्चचित किया था कि सभी तीनों पार्टी के उम्मीदवार जीत जाए। लेकिन महा विकास अघाड़ी तो अंदरूनी लड़ाई से ही जूझती रही। इसी तरह बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने भी विपक्ष पर ही तंज कसते हुए बड़ा हमला कर दिया। उनका कहना रहा कि यह जीत बताती है कि विपक्ष के सारे दावे अफवाह निकले। कह रहे थे कि शिंदे गुट और अजित गुट से क्रॉस वोटिंग होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उल्टा विपक्ष के वोट हमे मिले हैं।

About bheldn

Check Also

दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पताके से टकराकर टूटी बिजली की तार, सात लोग झुलसे

बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस …