नई दिल्ली,
राजधानी दिल्ली के जाफराबाद में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 16 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि नाबालिग कपड़े की दुकान में अपने दोस्त के साथ टी-शर्ट लेने पहुंचा था. इसी दौरान बाइक से आए हमलावरों ने दुकान के बाहर उसे गोली मार दी. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात करीब 9:35 बजे जाफराबाद के मरकारी चौक के पास हुई. यहां 16 साल का लड़का अपने भाई और दोस्त के साथ गारमेंट शॉप में टी-शर्ट लेने गया था. दुकान के बाहर कुछ लोगों ने नाबालिग पर हमला कर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि हमलावर या तो वेलकम इलाके या कबीर नगर इलाके के रहने वाले हैं और वे एक-दूसरे को जानते थे.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि हमलावर करीब रात 9 बजे दुकान के पास पहुंचे थे. लड़के की पीठ में गोली लगी थी. उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. डीसीपी ने कहा कि मृतक के भाई और दोस्त को हमलावरों ने अपने साथ ले जाने की कोशिश की. जब नाबालिग लड़के ने विरोध किया तो एक आरोपी ने गोली चला दी, जो उसकी पीठ में लग गई. इससे उसकी मौत हो गई.