एयरपोर्ट थप्पड़ कांड: एक रात रुकने का क्या लोगी… महिला क्रू मेंबर ने CISF अफसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

नई दिल्ली:

जयपुर एयरपोर्ट से दो दिन पहले एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था। वीडियो में स्पाइस जेट की महिला क्रू मेंबर ने सीआईएसएफ (CISF) के जवान को थप्पड़ जड़ दिया था। सीआईएसएफ के जवान ने कहा था कि वह बिना किसी जांच के अंदर जाने की कोशिश कर रही थीं। स्क्रीनिंग के दौरान महिला भड़क उठीं और थप्पड़ मार दिया। इस पूरे मामले पर आरोपी महिला क्रू मेंबर का बयान सामने आया है। शनिवार को ANI से बात करते हुए, स्पाइसजेट कर्मचारी ने कहा, ‘मैं उसी समय ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करती हू’। हर दिन की तरह, 11 जुलाई को सुबह 4:30 बजे, मैं अपना काम कर रही थी, तभी ASI गिरिराज प्रसाद आए और कहा, ‘हमें भी अपना सेवा-पानी का मौका दो’। फिर, जब मैंने उनसे तलाशी के लिए एक महिला कांस्टेबल को बुलाने के लिए कहा। उन्होंने फिर से कहा, ‘एक रात रुकने का क्या लोगी’।’

महिला कर्मचारी ने आगे कहा, ‘उसने कहा, ‘मेरी बात सुनो, तुम्हें अच्छा लगेगा। तुम्हारा काम जल्दी हो जाएगा।’ मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हारे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी, जिस पर उसने कहा ‘तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते। मैंने तुम्हारे जैसी बहुत सी औरतें देखी हैं, मैं तुम्हें नौकरी से निकलवा दूंगा।’ एक वायरल वीडियो में स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी को सीआईएसएफ एएसआई गिरिराज प्रसाद के साथ हुई तीखी बहस के बाद थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। एएसआई प्रसाद की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद कि उसने एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच को लेकर हुई बहस के दौरान उसे थप्पड़ मारा, पुलिस ने स्पाइसजेट कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला?
यह मामला सुबह करीब 4.40 बजे के आसपास का है। जब ASI गिरिराज प्रसाद जयपुर एयरपोर्ट के व्हीकल गेट पर तैनात थे। उस वक्त स्पाइसजेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी वहां पहुंची। ASI ने आगे बताया कि महिला एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड से व्हीकल ले जाना चाहती थी लेकिन उस वक्त गेट पर कोई CISF की महिला कर्मचारी नहीं थी। इसलिए उन्होंने अनुराधा को रुकने को कहा लेकिन अनुराधा रानी एयरपोर्ट में जल्दी जाने की जिद करने लगी। हालांकि ASI उन्हें बार- बार कह रहे थे कि महिला स्टाफ द्वारा जांच के बाद ही एयरपोर्ट में एंट्री मिल पाएगी। इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। बहस के दौरान ASI गिरिराज प्रसाद ने कंट्रोल रूम में महिला स्टाफ को भेजने के लिए बोला। उसके बाद दो महिला स्टाफ गेट पर आई और अनुराधा को समझाने लग गईं लेकिन अनुराधा ने इसी बीच ASI को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद आरोपी महिला क्रू मेंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

About bheldn

Check Also

‘जीत के बाद आपको भी जलेबी भेज देंगे’, सीएम नायब सैनी पर दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार

नई दिल्ली, रोहतक से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सिंह …