कासगंज:
यूपी के कासगंज में शिक्षकों की तरफ से लगातार डिजिटल हाजिरी विरोध किया जा रहा है। इससे नाराज 150 शंकुल शिक्षको ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अधिकारियो को चेतावनी दी है कि अफसर तानाशाही न दिखाए, ऐसा ही चलता रहा तो हम अधिकारियों का घेराव करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि सभी शिक्षक डिजिटल हाजिरी लगाएं। इसके बाद पूरे यूपी में शिक्षक सरकार के आदेश का विरोध करनेलगे।इसके बाद अधिकारी शिक्षकों को समझाने लगे थे कि डिजिटल हाजिरी लगाओ।
कासगंज जनपद में शिक्षकों ने आज अपने स्कूलों में बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया। आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र ने स्कूल में जाकर शिक्षकों को धमकाया डिजिटल हाजिरी लगाएं, इसका शिक्षक ने विरोध किया। उसके बाद शिक्षक ने शिक्षक संघ को एक पत्र लिखा कि अधिकारी धमका रहे हैं और जबरदस्त डिजिटल हाजिरी लगवा रहे हैं।
दूसरे दिन यानी कि आज खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र स्कूल में पहुंचे और शिक्षक को धमकाने लगे। किसी एक शिक्षक ने वीडियो बनाने चाहा वैसे ही खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल से भाग निकले। इसके बाद कासगंज का शिक्षक संघ के विरोध में आ गया। शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कल व्हाट्सएप ग्रुप पर एक पत्र वायरल हो रहा था।
शिक्षक सुरजीत सिंह ने पत्र में लिखा कि कासगंज के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह स्कूल में आकर तानाशाह तरीके से डिजिटल हाजिरी लगवा रहे हैं जो कि गलत है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा ही अधिकारी का रवैया रहा तो हम अधिकारियों का घेराव करेंगे। अधिकारियों के तानाशाही रवैया से अब तकलगभग 150 शिक्षकों ने संकूल सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।