18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यबैकफुट पर आने की जरूरत नहीं', यूपी में BJP कार्यकर्ताओं को सीएम...

बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं’, यूपी में BJP कार्यकर्ताओं को सीएम योगी ने दिया ‘पावर बूस्टर’

Published on

नई दिल्ली,

लोकसभा चुनाव के बाद लखनऊ में बीजेपी की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हालिया लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014, 201, 2019 और 2022 में विपक्ष को हराया था. सीएम योगी ने आम चुनाव के परिणामों का भी जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि जितना वोट परसेंट 2014, 2017 और 2022 बीजेपी के पक्ष में था… 2024 में भी बीजेपी उतना वोट पाने में सफल रही है. दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले थे, 80 सीटों वाले राज्य में बीजेपी के खाते में सिर्फ 33 सीटें आई थी.

अति आत्मविश्वास से कई बार चोट लगती है: सीएम योगी
कार्यकारिणी की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जहां हम अति आत्मविश्वास में रहते हैं, लगता है कि जीत ही रहे हैं, वहां कई बार चोट पहुंच जाती है. जिसकी वजह से विपक्ष उछलकूद कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमने 500 वर्षों का इंतजार खत्म किया है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ डबल इंजन की सरकार ने सपना साकार किया है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट में आने की जरूरत नहीं है.

यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का जिक्र
यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बीजेपी सभी 10 सीटों पर उपचुनाव जीतेगी. लेकिन इसके लिए हर कार्यकर्ताओं को आज से ही जुटना प़ड़ेगा. इसे अभियान मानकर जुटना होगा. हम लोग इसी का आह्वान करने के लिए आए हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमें जीत का सिलसिला बरकरार रखना है. इसे आगे बढ़ना होगा. बता दें कि 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इसमें INDIA ब्लॉक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जबकि बीजेपी को नुकसान हुआ है. 13 में से 10 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में आई हैं, जबकि बीजेपी ने सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत हासिल की है. उपचुनाव में मिली सफलता से INDIA ब्लॉक के हौसले बुलंद हैं.

‘2027 के चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटना होगा’
उपचुनावों के साथ ही सीएम योगी ने यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमें जीत का सिलसिला 2027 में भी जारी रखना होगा, इसके लिए आज से संकल्प लेना होगा. जिले में बीजेपी का महापौर भी है, जिला पंचायत अध्यक्ष भी है, ब्लॉक प्रमुख भी है, चेयरमैन और पार्षद भी है. अगर यहां कोई खरोंच भी आती है तो इसका सीधा असर वहां (विधानसभा चुनाव) में पड़ेगा. इसलिए ब्लॉक प्रमुख हो या चेयरमैन, महापौर हो या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक हो या विधान परिषद के सदस्य, लोकसभा के सांसद हों या राज्यसभा के सांसद… सभी को संगठन के साथ बेहतरीन तालमेल बनाकर काम करना होगा. संगठन जिसे तय करे उसके साथ खड़ा होकर कमल के फूल को विजयी बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ें.

बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत
सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि दुनिया की ताकतें जानती हैं कि अगर समाज बिखरा होगा तो आसानी से शिकार हो जाएगा, एकजुट होगा तो बड़ी-बड़ी ताकतें इसके सामने धराशायी हो जाएंगी. आपकी इस ताकत को जाति के नाम पर विभाजित करके सत्य को छिन्न भिन्न करने का जो पाप चुनाव के दौरान हुआ है, हमें इसे लेकर सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि आज सभी के पास स्मार्टफोन हैं. लेकिन क्या कारण था कि जिस षड्यंत्र की आशंका दिखाई दे रही थी, उन्हें अंजाम देने में विरोधी सफल हो गए. हमें इसे लेकर जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को देखना चाहिए कि सोशल मीडिया पर क्या कुछ चल रहा है. अगर कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की योजनाएं, दलित महापुरुषों और चिंतकों को लेकर बीजेपी की उपलब्धियां सोशल मीडिया पर प्रसारित कर वोटर्स तक पहुंचाई होतीं तो संभव है कि परिणाम कुछ और हो सकते थे

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...