आपदा में अवसर… ट्रंप पर गोलियां क्या चलीं, चीन में शुरू हो गई टीशर्ट की बिक्री

बीजिंग:

चीन को पूरी दुनिया में आपदा में अवसर तलाशने वाले देश के रूप में जाना जाता है। वह भले और बुरे दोनों वक्त में सिर्फ पैसे कमाने की ही सोच रखता है। इसका ताजा उदाहरण आज फिर देखने को मिला है। अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाए जाने के लगभग दो घंटे बाद , चीनी ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास से बचने के ठीक बाद के पल को कैद करने वाली तस्वीरों के साथ टी-शर्ट बेचना शुरू कर दिया। इस तस्वीर में ट्रंप के चेहरे पर खून लगा हुआ है और वह मुठ्ठी भींचकर अपने समर्थकों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

चीनी विक्रेताओं ने क्या कहा
चीनी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ताओबाओ के एक विक्रेता ली जिनवेई ने कहा, “हमने गोलीबारी के बारे में खबर देखते ही ताओबाओ पर टी-शर्ट डाल दी। हालांकि, हमने उन्हें प्रिंट भी नहीं किया था, और तीन घंटे के भीतर हमें चीन और अमेरिका दोनों से 2,000 से अधिक ऑर्डर मिले।” दरअसल, डिजिटल प्रिंटिंग तकनीक के उपयोग से उत्पादन और बिक्री में तेजी आई है। इससे टी-शर्ट को बहुत जल्दी प्रिंट करके बिक्री के लिए लाइनअप किया जा सकता है।

अमेरिकी चुनाव से चीन को फायदा
शिनफ्लाइंग डिजिटल प्रिंटिंग प्रोडक्शन नामक ग्वांगडोंग स्थित एक कंपनी ने कहा कि उनकी डिजिटल प्रिंटिंग मशीनें प्रति घंटे 8 चुनाव-संबंधी टी-शर्ट प्रिंट कर सकती हैं। चीनी क्रॉस-बॉर्डर ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म DHgate के डेटा से पता चला है कि जनवरी से लेकर अब तक चुनाव से जुड़े चिन्हों के व्यापार की मात्रा में महीने-दर-महीने 40% से ज़्यादा की वृद्धि हुई है, जिसमें मार्च में 110% से ज़्यादा की वृद्धि हुई है।

इतनी तेजी से मार्केटिंग कैसे कर रहा चीन
ट्रंप हुई गोलीबारी के दौरान चीन में टीशर्ट का व्यापार तेज इसलिए संभव हुआ क्योंकि टी-शर्ट फैक्टरियों ने बस संबंधित तस्वीरों को डाउनलोड किया और अपनी डिजिटल प्रिंटिंग क्षमताओं का इस्तेमाल करके तेज़ी से माल का उत्पादन किया। हेबेई प्रांत में ली की फ़ैक्टरी लगभग 1 मिनट में एक टी-शर्ट तैयार कर सकती है।

About bheldn

Check Also

मैं झुक तो जाऊं, मगर मेरे किरदार का कत्ल हो जाएगा… पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ये क्या कह दिया

हरदोई: अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से …