13 C
London
Saturday, November 15, 2025
HomeभोपालMP: 2400 रुपए जमा करो और शव ले जाओ... मरीज की मौत...

MP: 2400 रुपए जमा करो और शव ले जाओ… मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल पर परिजनों का गंभीर आरोप

Published on

राजगढ़

राजगढ़ जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना हुई है। एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डायरेक्टर और डॉक्टर पर मरीज के परिजनों से अभद्रता का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन 2400 रुपए मांग रहा था। इस घटना के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने कुरावर थानें में शिकायत दर्ज कराई है।

Trulli

दरअसल, शहर के वार्ड क्रमांक 7 के निवासी प्रहलाद (45) मजदूरी का काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2:00 बजे के अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। उनके मुंह से खून की उल्टी होने लगी। उनके पुत्र वीरेंद्र ने उनको एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां प्रहलाद का 2 घंटे तक इलाज चला, लेकिन कोई फायदा नहीं दिख रहा था। जब परिजनों ने डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल से मरीज की बीमारी के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। शाम को लगभग 4:00 बजे प्रहलाद की हॉस्पिटल में ही मौत हो गई।

2400 रुपए दो और शव ले जाओ
प्रहलाद के बेटे ने पिता की मौत के बाद अपने समाज के लोगों को सूचना दी। लोगों ने हॉस्पिटल डायरेक्टर से जब प्रहलाद का शव मांगा तो उसने मना कर दिया। डायरेक्टर ने कहा कि पहले 2400 रुपए जमा करो फिर मैं शव दूंगा। लोगों के बार बार कहने के बाद डायरेक्टर उनसे अभद्रता करने लगा। कुछ देर बाद मृतक के परिजन और उसके समाज को लोगों ने थाना प्रभारी को एक शिकायती आवेदन दिया। बाद में हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने शव परिजनों सौंप दिया।

मृतक के बेटे ने क्या कहा
इस घटना को लेकर मृतक के बेटे ने कहा कि मेरे पिताजी की तबियत खराब हुई थी। मैं उन्हें अस्पताल में लाया था। मेरे पड़ोसी रवि ने अपनी पत्नी का मंगलसूत्र गिरवी रखकर 6000 रुपए जमा किया था। वहीं पुलिस ने कहा है कि हमें हॉस्पिटल के डायरेक्टर और डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल के विरुद्ध शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है।

डॉक्टर ने क्या कहा
डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि मरीज ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी थी, जिससे उसकी प्लेटलेट्स कम हो गई थी। मरीज का बिल 8800 का बना था जिसमें परिजनों ने 6400 जमा कर दिए थे। मैंने परिजनों से बोला कि आप 2400 रुपए जमा कर दो और शव को ले जाओ। मैंने परिजनों से शव को ले जाने का मना नहीं किया है।

Latest articles

बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, डिब्बे में लगी आग से मचा हड़कंप

बरेली।रेलवे यार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किशनगंज–दिल्ली से झारखंड जा रही...

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जले

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा...

गांजा तस्कर को 7 साल का कठोर कारावास

भोपाल।राजधानी की जिला अदालत ने गांजा तस्करी के एक मामले में आरोपी को दोषी...

राजधानी में कंपकपाने वाली पड़ी ठंड, तापमान में बड़ी गिरावट

भोपाल।राजधानी में मंगलवार सुबह से मौसम में तेज़ ठंडक महसूस की गई। ठंडी हवाओं...

More like this

गांजा तस्कर को 7 साल का कठोर कारावास

भोपाल।राजधानी की जिला अदालत ने गांजा तस्करी के एक मामले में आरोपी को दोषी...

राजधानी में कंपकपाने वाली पड़ी ठंड, तापमान में बड़ी गिरावट

भोपाल।राजधानी में मंगलवार सुबह से मौसम में तेज़ ठंडक महसूस की गई। ठंडी हवाओं...

बदमाशों ने आधा दर्जन लोगों से छीने महंगे मोबाइल, फरार

भोपाल।राजधानी में मोबाइल छीनने की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को बदमाशों...