MP: 2400 रुपए जमा करो और शव ले जाओ… मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल पर परिजनों का गंभीर आरोप

राजगढ़

राजगढ़ जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना हुई है। एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डायरेक्टर और डॉक्टर पर मरीज के परिजनों से अभद्रता का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन 2400 रुपए मांग रहा था। इस घटना के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने कुरावर थानें में शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल, शहर के वार्ड क्रमांक 7 के निवासी प्रहलाद (45) मजदूरी का काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2:00 बजे के अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। उनके मुंह से खून की उल्टी होने लगी। उनके पुत्र वीरेंद्र ने उनको एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां प्रहलाद का 2 घंटे तक इलाज चला, लेकिन कोई फायदा नहीं दिख रहा था। जब परिजनों ने डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल से मरीज की बीमारी के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। शाम को लगभग 4:00 बजे प्रहलाद की हॉस्पिटल में ही मौत हो गई।

2400 रुपए दो और शव ले जाओ
प्रहलाद के बेटे ने पिता की मौत के बाद अपने समाज के लोगों को सूचना दी। लोगों ने हॉस्पिटल डायरेक्टर से जब प्रहलाद का शव मांगा तो उसने मना कर दिया। डायरेक्टर ने कहा कि पहले 2400 रुपए जमा करो फिर मैं शव दूंगा। लोगों के बार बार कहने के बाद डायरेक्टर उनसे अभद्रता करने लगा। कुछ देर बाद मृतक के परिजन और उसके समाज को लोगों ने थाना प्रभारी को एक शिकायती आवेदन दिया। बाद में हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने शव परिजनों सौंप दिया।

मृतक के बेटे ने क्या कहा
इस घटना को लेकर मृतक के बेटे ने कहा कि मेरे पिताजी की तबियत खराब हुई थी। मैं उन्हें अस्पताल में लाया था। मेरे पड़ोसी रवि ने अपनी पत्नी का मंगलसूत्र गिरवी रखकर 6000 रुपए जमा किया था। वहीं पुलिस ने कहा है कि हमें हॉस्पिटल के डायरेक्टर और डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल के विरुद्ध शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है।

डॉक्टर ने क्या कहा
डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि मरीज ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी थी, जिससे उसकी प्लेटलेट्स कम हो गई थी। मरीज का बिल 8800 का बना था जिसमें परिजनों ने 6400 जमा कर दिए थे। मैंने परिजनों से बोला कि आप 2400 रुपए जमा कर दो और शव को ले जाओ। मैंने परिजनों से शव को ले जाने का मना नहीं किया है।

About bheldn

Check Also

रीवा में कानून व्यवस्था उड़ी धज्जियां, बाइक सवार को कार सवारों ने पीटा, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इन दिनों पुलिस का खौफ नजर नहीं आ …