10.4 C
London
Monday, October 27, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयगाजा में रिफ्यूजी कैंप से रिहायशी इलाके तक... हर तरफ बम बरसा...

गाजा में रिफ्यूजी कैंप से रिहायशी इलाके तक… हर तरफ बम बरसा रही है IDF, लगा लाशों का ढेर

Published on

नई दिल्ली,

गाजा में इजरायली सेना के हमले लगातार जारी हैं. आए दिन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. बीते 24 घंटे में इजरायली सेना के हमले में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को दीर अल बलाह के अल अक्सा शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस अस्पताल के चारों तरफ शव ही शव नजर आ रहे हैं. हर तरफ डरावना मंजर देखने को मिल रहा है.

इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने गाजा में दो जगहों पर भीषण हवाई हमले किए हैं. मध्य गाजा पट्टी के नुसीरत शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. इसमें कम से कम चार बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं. ऐसी ही घटना दीर अल बलाह से भी सामने आई है. यहां पर इजरायली सेना के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा और उसकी दादी के अलावा एक राहगीर भी शामिल है.

इजरायली सेना ने दीर अल बलाह में एक अपार्टमेंट पर भी बम गिराए हैं. यहां भी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. इसके बाद सभी शवों को मलबे से बाहर निकाला गया. सभी शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. दूसरी तरफ युद्धविराम की कोशिशें भी लगातार जारी हैं. सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल सरकार और सेना के प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात कर गाजा में युद्धविराम पर चर्चा की है.

एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल से की सीजफायर पर चर्चा
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ”विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सीजफायर पर नए सिरे से चर्चा की है. हम एक ऐसे युद्ध विराम पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जो बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करेगा. फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा को कम करेगा. जैसा कि राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी, हमने एक रोडमैप बना लिया है, जिस पर समझौते के करीब पहुंच गए हैं. अभी भी कई मुद्दे हैं जिन्हें दूर करने की जरूरत है.”

हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग के 9 महीने
बताते चलें कि गाजा में हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग के 9 महीने पूरे हो गए हैं. इस दौरान करीब 38 हजार 153 लोगों की मौत हो चुकी हैं. 87 हजार 828 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इतना ही नहीं 23 लाख लोग बेघर हो गए हैं. इजरायली सेना जिस आक्रामकता के साथ भीषण युद्ध कर रही है, उसे देखकर नहीं लगता कि जंग इतनी जल्दी समाप्त होने वाली है. हालांकि, अमेरिका की पहल पर सीजफायर की बात चल रही है.

IDF का दावा- लोगों के बीच छिपे हैं हमास के लड़ाके
इजरायली डिफेंस फोर्सेस लगातार दावा करता रहा है कि हमास के लड़ाके लोगों के बीच छिपे हुए हैं. यही वजह है कि इजरायली सेना लगातार स्कूलों, अस्पतालों और रिहाइशी इलाकों यहां तक कि शरणार्थी कैंपों पर भी हमले कर रही है. पिछले हफ्ते आईडीएफ को शेजैया इलाके में एक स्कूल और क्लिनिक में तलाशी के दौरान भारी संख्या हथियारों का जखिरा मिला था. यहां से मोर्टार, मशीन गन, ग्रेनेड और खुफिया दस्तावेज बरामद किए गए थे.

गाजा में बार-बार विस्थापन से थक गए हैं फिलिस्तीनी
इसी बीच इजरायली सेना ने गाजा के कई शहरों को खाली करने का आदेश दिया था, ताकि हमास के लड़ाकों को निशाना बनाया जा सके. उसके इस आदेश के बाद गाजा में भगदड़ की स्थिति बन गई थी. लोगों का विस्थापन फिर से शुरु हो गया था. उधर बार-बार विस्थापन से लोग थक गए हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं. लोग बुरी तरह डरे और सहमे नजर आ रहे हैं. लोगों को अपना घर-बार फिर से छोड़कर इन्हें जाना पड़ रहा है.

Latest articles

बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित छठ पूजा का आयोजन

भोपाल। महापर्व छठ पूजा का पावन उत्सव बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा सरस्वती देवी मंदिर...

छठ पूजा महोत्सव पर गुंजेगें पूजा दीक्षित के सुमधुर गीत

भेल भोपाल ।सालों से भोजपुरी समाज को एकता के सूत्र में बांधे हुये डॉ....

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’

भोपाल ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के...

एम्स भोपाल में ब्रेन डेड मरीज से हार्ट और किडनी ट्रांसप्लांट

भोपालअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में रविवार एक ब्रेन डेड मरीज के हार्ट...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...