गुना ,
मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस कस्टडी में देवा पादरी की संदिग्ध मौत के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच कुछ महिलाओं ने अर्धनग्न होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की.
जानकारी के मुताबिक देवा पारदी और उसके चाचा गंगू पारदी को डकैती के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, दोनों पर कई गंभीर मामले दर्ज थे. पुलिस कस्टडी में देवा की मौत के बाद परिजनों ने म्याना थाना प्रभारी संजीत मावई समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए थे.
महिलाओं ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
इस मामले में ज्यूडिशियल इंक्वायरी के बाद शव का पोस्टमार्टम भेजा था. देवा पारदी की शादी के ठीक एक दिन पहले उसे गिरफ्तार किया गया था. लेकिन पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान उसकी मौत हो गई थी. बता दें, मृतक देवा पारदी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की टीम पर हमला करने के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने महिलाओं को भी आरोपी बनाया है, जिसमें मृतक देवा पारदी के परिजन भी शामिल हैं.
इसी मामले को लेकर पारदी समाज की महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची थीं और थाना प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. महिलाओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. महिला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को कार्यालय से बाहर खदेड़ा जिसमें एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई. इस दौरान पुलिस के साथ महिलाओं की झड़प भी हुई. हालात बिगड़ते देख पुलिस के वज्र वाहन के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे.
महिला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को खदेड़ा
पुलिस को देवा पारदी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई ना की पुलिस के टॉर्चर से. ASP मानसिंह ठाकुर ने बताया की महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में हंगामा किया है जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.