ब्याज पर पैसे… बाइक गिरवी और CCTV फुटेज में चार लोग, मुकेश सहनी के पिता को मारने वाले की हो गई पहचान?

दरभंगा:

वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सोमवार देर रात अपराधियों ने जीतन सहनी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद डीजीपी आरएस भट्टी से फोन पर बात कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बड़ी जानकारी जुटाई है।

सीसीटीवी में दिखे चार लोग
दरभंगा एसएसपी ने बताया कि मुकेश सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रात 10:30 से 11:00 बजे के बीच 4 लोग घर में दाखिल हुए और कुछ देर बाद बाहर निकल गए। पुलिस ने इन संदिग्धों की पहचान कर ली है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इनके मोबाइल डिटेल, आपराधिक इतिहास, मृतक के साथ लेनदेन और इतनी रात को घर जाने के कारणों की जांच कर रही है। साथ ही, आस-पास के लोगों से भी इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज में यह देखा गया कि रात 10.30 – 11:00 बजे के बीच 4 लोग घर के अंदर प्रवेश किये और कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गए। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने कहा है कि इन लोगों को चिन्हित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। इनके मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, मृतक के साथ लेनदेन, देर रात्रि में घर मे जाने का कारण आदि बिंदुओ पर इन लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य लोगों से भी इन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
जगुनाथ रेड्डी, दरभंगा एसएसपी

ब्याज पर पैसे के लिए मर्डर?
पुलिस जांच में पता चला है कि इनमें से दो लोगों ने मृतक से ब्याज पर पैसे लिए थे। एक संदिग्ध ने अपनी बाइक भी गिरवी रखी थी, जिसे छुड़ाने के लिए ये लोग उस रात गए थे। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक का दो दिन पहले इनमें से दो लोगों से झगड़ा हुआ था। मृतक ने दोनों को सबक सिखाने की धमकी दी थी। पुलिस को शक है कि इसी रंजिश के चलते हत्या की गई होगी। हालांकि, पुलिस अभी कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि बुधवार देर शाम तक मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …