पटना ,
NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना एम्स के चार डॉक्टरों करन जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद और चन्दन सिंह को गिरफ्तार किया है. इन चारों डॉक्टरों पर आरोप है कि ये चारों पेपर सॉल्व कर रहे थे. अभीये चारों एम्स में MBBS स्टूडेंट हैं. पेपर लीक के आरोपी पकंज ने चारों डॉक्टरों को पेपर सॉल्व करने के लिए दिए थे.
एमबीबीएस थर्ड ईयर स्टूडेंट आरोपी चंदन सिंह, कुमार शानू और राहुल आनंद के साथ सीबीआई ने सेकेंड ईयर स्टूडेंट करण जैन को भी हिरासत में लिया है. इनमें चंदन सिंह सिवान का, कुमार शानू पटना का, राहुल आनंद धनबाद और करण जैन अररिया का रहने वाला है. सीबीआई की टीम कल दोपहर में पटना एम्स पहली बार पहुंची थी. पहली बार में सीबीआई अपने साथ चंदन सिंह को ले गई. दूसरी बार शाम 6 बजे कुमार शानू और राहुल आनंद को अपने साथ ले गई. गिरफ्तार सभी आरोपियों को सीबीआई ने पटना की अदालत में पेश कर रिमांड मांगी है.