‘CCTV फुटेज में दिखे कौन थे, कत्ल में इस्तेमाल हथियार कहां?’, मुकेश सहनी ने पिता की हत्या पर पुलिस पर उठाए सवाल

पटना,

बिहार पुलिस ने प्रदेश के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. मुकेश सहनी ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस कोई दबाव न होने के बावजूद मामले में जल्दबाजी कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ आरोपी के बयान पर भरोसा कर रही है और अभी तक कोई भी उनका बयान दर्ज करने के लिए नहीं आया है. मुकेश सहनी ने कहा कि सब कुछ सामने आना चाहिए और किसी भी निर्दोष व्यक्ति को सजा नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले लोग कौन थे, इसकी भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.

‘नाम नहीं तो संख्या का खुलासा तो कर ही सकते हैं’
मुकेश सहनी ने कहा, ‘प्रशासन पूरी गंभीरता से काम कर रहा है. हमारी उस पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन पुलिस की प्रेस कान्फ्रेंस देखकर मुझे लगा कि कुछ चीजों में जल्दबाजी की जा रही है.’ उन्होंने कहा, ‘कितनी लोगों ने इसे अंजाम दिया उसका खुलासा नहीं किया गया. ठीक है अगर नाम नहीं बता सकते तो संख्या का तो खुलासा कर ही सकते हैं.’

‘जिस हथियार से कत्ल हुआ वो कहां है’
सहनी ने कहा, ‘जब आपके पास आरोपी है तो हथियार कहां रखे हैं. जिस हथियार से कत्ल किया गया वो हथियार अभी तक आपने बरामद नहीं किया. मुझे जांच पर कोई संदेह नहीं है लेकिन पुलिस जल्दबाजी न करे. सरकार अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रही है.’

जीतन सहनी (70) की सोमवार रात दरभंगा जिले में उनके पैतृक घर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. दरभंगा पुलिस ने कहा, ‘आरोपी की पहचान सुपौल बाजार इलाके के निवासी काजिम अंसारी (40) के रूप में हुई है. इसी इलाके में पूर्व मंत्री का पैतृक घर भी स्थित है. अंसारी ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है.’

डेढ़ लाख के लोन का दावा
दरभंगा के एसएसपी जे रेड्डी ने बुधवार को खुलासा किया कि मोहम्मद काजिम अंसारी नाम के शख्स ने कर्ज के जाल में फंसकर सहनी की हत्या कर दी. घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए दरभंगा के एसएसपी ने कहा, ‘अंसारी ने मृतक से 2022 में 1,00,000 रुपये का नकद लोन लिया था. उसने 2023 में 50,000 रुपये और लिए. उसने इसके बदले में सहनी को भूखंड क गिरवी रखा था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.’

उन्होंने बताया, ‘काजिम का कपड़े का कारोबार बंद हो गया और वह बेरोजगार हो गया. उसे लोन पर लिए गए पैसों के लिए चार प्रतिशत ब्याज देना पड़ा, जो उसे खटक रहा था और इससे छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या की साजिश रची.

About bheldn

Check Also

दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पताके से टकराकर टूटी बिजली की तार, सात लोग झुलसे

बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस …